What is the Full Form of ATM Machine in Hindi?

आजकल बैंक बंद हो या खुला, पैसे निकलने का tension ही नहीं होता है. जब मन आये ATM जाओ और पैसे निकाल लो. अब तो बैंकों में पैसे जमा करने की मशीन भी आ गयी है. Technology ने हमारी life को आसान बना दिया है. ATM के प्रयोग होने से जहाँ बैंकों का work load कम हुआ है, वहीं customer को भी line में खड़ा होने से छुटकारा मिल गया है.

आप शायद रोज कोई न कोई transaction एटीएम मशीन से करते होंगे। क्या, आपको ATM ka Full Form (What is the Full Form of ATM Machine) पता है. अगर नहीं, तो हम बता देते हैं, ATM का फुल फॉर्म, “Automated Teller Machine” होता है. हिंदी भाषा में एटीएम का पूरा नाम, “स्वचालित गणक यंत्र” है.

Also Read: AIDS Full Form in Hindi

एटीएम क्या है? | What is ATM in Hindi?

ATM एक electronic telecommunication device है. जिसकी मदद से cash withdrawals, fund transfer, balance inquiries आसानी से किसी भी समय की जा सकती है. इसके लिए आपको बैंक के खुलने का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है. यह सब activities आप debit card की मदद से कर सकते हो.

अलग-अलग देशों में ATM को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जैसे-कनाडा में इसको ABM यानी Automated Banking Machine कहा जाता है.

किसी  भी ATM Machine में अधिकतम 88 लाख रुपए रखे जा सकते हैं, लेकिन RBI की Guidelines के अनुसार, ATM मशीन में 12 लाख से अधिक रुपए नहीं रखे जाते हैं.

Also Read: What is the Full Form of Phone in Hindi?

एटीएम का इतिहास | History of ATM in Hindi

लूथर जॉर्ज सिमजीआन ने बैंकोग्राफ मशीन की खोज साल 1960 में की थी. इस मशीन की मदद से customer पैसे को जमा कर सकते थे. पहला एटीएम जून 1967 को, लंदन के street Enfield में Barclays बैंक के द्वारा स्थापित किया गया था. जॉन शेफर्ड-बैरॉन ने एटीएम का अविष्कार किया।

अमेरिका में, इंजीनियर डोनाल्ड वेटजेल द्वारा एटीएम को लगाने का बीड़ा उठाया गया. 1969 में, अमेरिका में पहला एटीएम न्यूयॉर्क के रॉकविल सेण्टर में केमिकल बैंक की शाखा में स्थापित किया गया था. जिसका quote था, “2 सितम्बर को, हमारे बैंक सुबह 9 बजे खुलेंगे और फिर कभी बंद नहीं होंगे।”

साल 1970 में जेम्स गुडफेलो ने एक PIN (Personal Identification Number) introduce किया। इस PIN की मदद से customer’s की identity को verify किया जा सकता है.

1984 तक, दुनिया भर में स्थापित ATM की संख्या 1 लाख थी. 2018 में पूरी दुनिया में 30 लाख एटीएम को स्थापित किया जा चुका है, और साल 2021 में यह संख्या बढ़ कर 40 लाख हो चुकी है.

Also Read: What is the Full Form of NASA in Hindi?

भारत देश में पहला एटीएम साल 1987 में मुंबई शहर में, हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कारपोरेशन द्वारा लगाया गया था.

एटीएम कितने प्रकार के होते हैं? | Types of ATM in India

एटीएम कई प्रकार के होते हैं,

1) Onsite ATM

ऐसे एटीएम, जो बैंक क्षेत्र में पाये जाते हैं, Onsite ATM कहलाते हैं.

2) Offsite ATM

वे एटीएम जो बैंक क्षेत्र के अलावा दूसरी जगहों पर located होते हैं, Offsite ATM कहलाते हैं.

Also Read: What is the Full Form of TBH on Instagram in Hindi?

3) White Label ATM

वे एटीएम जो non-banking financial institution लगाये और own किये जाते हैं, White Label ATM कहलाते हैं.

4) Yellow Label ATM

E-commerce facility को provide करने के लिए इस प्रकार के ATM लगाये जाते हैं.

5) Brown Label ATM

इस प्रकार के ATM बैंक द्वारा नहीं लगाये जाते हैं, बल्कि customer को service देने के लिए lease पर लगाये जाते हैं.

6) Orange ATM

शेयर्स के transaction के लिए orange ATM का उपयोग किया जाता है.

7) Pink Label ATM

यह ATM केवल महिलाओं के लिए होते हैं.

8) Green Label ATM

इस प्रकार के ATM को कृषि (Agriculture) से जुड़े transaction करने के लिए प्रयोग किया जाता है.

एटीएम कैसे काम करता है? | How ATM Works?

ATM से पैसे निकालने के लिए बैंक द्वारा ग्राहक को एक प्लास्टिक कार्ड दिया जाता है, जिसे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड कहा जाता है. जब कभी आप कार्ड को ATM मशीन में insert करते हैं, तब वह आप से एक verification PIN मांगता है. इस PIN को insert करने के बाद यह verify हो जाता है, यह आपका account है, और आप पैसे निकाल पाते हैं.

Also Read: AD Ka Full Form Kya Hai?

ATM को प्रयोग करने के बैंको द्वारा कुछ charges भी apply किये जाते हैं.

ATM के प्रमुख काम

1) ATM से आप पैसे निकाल सकते हैं, और अपने account balance की जानकारी भी ले सकते हैं.

2) इस मशीन की मदद से आप अपने mobile number को भी register करवा सकते हैं, और message alert भी प्राप्त कर सकते हैं.

3) ATM मशीन का प्रयोग करके आप PIN Code को बदल सकते हैं, और नया PIN Code को प्राप्त भी कर सकते हैं.

4) इसकी मदद से आप किसी दुसरे bank account में पैसे transfer कर सकते हो.

5) ATM card की मदद से आप online transaction कर सकते हो, और bill pay भी कर सकते हो.

Also Read: VPN Ka Full Form Kya Hai?

ATM के लाभ

1) ATM ने जहाँ पर ग्राहकों की मदद की है, वहीं बैंक के कर्मचारियों का काम भी कम हुआ है. साथ ही ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों का समय भी बचा है.

2) ATM की मदद से आप जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं, यह सुविधा आपको 24 घंटे उपलब्ध रहती है.

3) आज हमारे देश में लगभग सभी बैंकों के एटीएम available हैं, वह चाहे private bank हो या government bank.

अन्य क्षेत्रों में ATM का फुल फॉर्म

ATM Full Form in Computer: Asynchronous Transfer Mode

ATM Full Form in Chemistry: Chemistry में Atmospheric Pressure Unit को atm से denote करते हैं.

ATM Full Form in Biology: Biology के क्षेत्र में ATM का पूरा नाम Ataxia Telangiectasia Mutated Gene होता है.

ATM Full Form in Physiotherapy: ATM का पूरा नाम Active Therapeutic Motion है.

Teaching के क्षेत्र में ATM का फुल फॉर्म, Association of Teachers of Mathematics है. यह एक NGO (Non-Profit Organization) है.

Aviation के क्षेत्र में ATM का पूरा नाम, Air Traffic Management है.

Leave a Comment