आज हिंदी प्रदेश वेबसाइट के Full-Form section में AD ka Full Form के बारे में जानेंगे? अलग-अलग fields में AD का फुल फॉर्म अलग-अलग है. आइये, पढ़ते हैं,
Table of Contents
AD Full Form in History
जब कभी भी हम इतिहास (History) को English भाषा में पढ़ते हैं. उसमें अक्सर AD और BC का प्रयोग होते हुए देखते हैं. आखिरकार, इतिहास में AD or BC ka Full Form क्या है?
AD Ka Full Form “Anno Domini” होता है. यह शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है. जिसका अर्थ होता है, “In the Year of Lord” यानी “हमारे प्रभु के वर्ष में”.
जिस दिन से ईसा-मसीहा का जन्म हुआ है, उस दिन से उनके जन्म के साल को पहला वर्ष (साल) गिना जाता है. उदाहरण के तौर पर, AD2021 का मतलब है, ईसा-मसीहा के जन्म के 2021 साल बाद.
वहीं BC का अर्थ AD के अर्थ से अलग होता है. BC का पूरा नाम “Before Christ” होता है. लेकिन, हिंदी भाषा में BC का पूरा नाम (BC Full Form in Hindi) ईसा-पूर्व होता है. ईसा-मसीहा के जन्म से पहले के वर्षों को BC लिखा जाता है.
- VPN Ka Full Form Kya Hai?
- LED Ka Full Form Kya Hai Aur Yeh Kaise Kaam Karti Hai?
- GPS Ka Full Form Kya Hai?
- FATF Ka Full Form Kya Hai?
आजकल कई इतिहासकारों द्वारा CE और BCE का प्रयोग किया जाता है. जहाँ, AD की जगह पर CE यानी Common Era और BCE यानी Before Christ Era लिखा जाता है.
उदाहरण के तौर पर, यदि आप लिखते हैं, 520BC तो इसका मतलब ईसा-मसीहा के पैदा होने के 520 साल पहले।
जिस वर्ष यीशु पैदा हुए, उसे 1AD और उसके पहले के समय को 1BC कहा जाता है.
AD शब्द की खोज एक भिक्षु द्वारा की गयी थी. जिसका नाम डायोनिसियस एक्सीगुस (Dionysius Exiguus) था. इन्होंने, इस शब्द की खोज सही तारीख यानी Date को जानने के लिए किया था.
Full Form of AD in Medical
Medical field में AD का पूरा नाम “Alzheimer Disease” होता है. हिंदी भाषा में (AD full form in Hindi) इसे “अल्जाइमर रोग” के नाम से जाना जाता है. यह भूलने की एक बीमारी है. इसमें रोगी की याददाश्त कमजोर, बोलने में परेशानी, निर्णय ले पाने में कमी होने लगती है.
हमारा दिमाग कई लाख कोशिकाओं से मिलकर बना होता है. यह कोशिकाएं कई चीजों को याद रखने में, कई गतिविधियों को सीखने में मदद करती हैं. कुछ कोशिकाएं सुनने, सूंघने और देखने में मदद करती हैं.
इस बीमारी में दिमाग की कुछ कोशिकाएं काम करना बंद कर देती हैं. फलस्वरूप, भूलने की बीमारी, चीजों को याद न रख पाने जैसी समस्यायें पैदा होने लगती हैं.
AD Full Form in Computer
कंप्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) के क्षेत्र में AD का पूरा नाम, “Active Directory” होता है. यह directory service, Microsoft द्वारा Windows Domain Networks के लिए बनायी गयी है.
Full Form of AD Code in Export
आयात-निर्यात (Import-Export) के business में AD का पूरा नाम, “Authorised Dealer Code” होता है. यह 14 अंकों का एक code होता है. जिस आप bank से प्राप्त करते हैं. वे लोग जो आयात-निर्यात का business करते हैं. उन्हें इस कोड की जरूरत पड़ती है.
Full Form of AD in Police Department
टोक्यो में, Advanced Police (Full Form of AD in Police Department) का गठन किया गया. इनका काम बूमर (Boomer) के द्वारा उत्पन्न खतरों का सामना करना था.
बूमर (Boomer) एक प्रकार के पागल रोबोट होते हैं. जो आपराधिक और हिंसक गतिविधियों में शामिल होते हैं, और रास्ते में जो कुछ आता है, उसको खत्म कर देते हैं.
AD FullForm in Economics
अर्थशास्त्र यानी Economics में AD का full form “Aggregate Demand” है, और हिंदी भाषा में इसको, “कुल मांग”, या “सम्रग मांग”, कहते हैं.
आखिर, क्या है, सम्रग मांग (aggregate demand)? किसी भी घरेलू (देश में बनने वाली) वस्तु या सर्विस की एक निश्चित समय में की जाने वाली कुल मांग, “Aggregate Demand” कहलाती है.
या एक वर्ष में किसी देश में बनने वाली चीजों को खरीदने के लिए लोग जो खर्चा कर रहे हैं, वह Aggregate Demand कहलाता है.
AD Full Form in Marketing
मार्केटिंग के क्षेत्र में AD का पूरा नाम “Advertisement” होता है. यह Advertisement आप tv, social-media, radio, banner पर देखते हैं.
आशा है की इस आर्टिकलमें आपको AD Ka Full Form से जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर मिला होगा। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें।