Sapne Me Mandir Dekhna Ka Kya Matlab Hai?

मंदिर एक ऐसी पवित्र जगह है, जहाँ पर सबसे ज्यादा सुकून मिलता है. यह एक ऐसा स्थल है, जहाँ पर हर व्यक्ति की इच्छा पूरी होती है. अक्सर, सोते वक्त हमें सपने आते हैं, कभी सपने में हमे कुत्ता दिखाई देता है, तो कभी सपने में सांप दिखाई देता है. लेकिन क्या हो अगर सपने में मंदिर दिखायी दे. सपने में मंदिर देखना (Sapne Me Mandir Dekhna)वैसे तो एक शुभ संकेत है. लेकिन, सपने में आपने कौन-सा मंदिर देखा यह जानना भी जरूरी है.

यह दर्शाता है की आपके आने वाले वैवाहिक जीवन आनंद से परिपूर्ण होने वाला है. या आपने कोई मनोकामना पूरी हुई हो, लेकिन आप मंदिर जाकर भगवान का धन्यवाद करन भूल गए हों.

Table of Contents

 शिव मंदिर को सपने में देखने का क्या अर्थ है?| Sapne Me Shiv Mandir Dekhna

सपने में शिव मंदिर देखना एक शुभ संकेत है. यदि आप विवाहित हैं, तो आपके अपने जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध मजबूत होंगे।लेकिन, यदि आप कुवारें (unmarried) हैं, तो जल्दी ही आपका विवाह होने chances हैं.

Also Read: Sapne Me Ghar Bante Dekhna

गणेश मंदिर को सपने में देखने का क्या मतलब है? | Sapne Me Ganesh Mandir Dekhna

सपने में गणेश मंदिर देखना शुभकारी फल देता है. भगवान् गणेश बुद्धि देने वाले माने जाते हैं. यदि आप एक विद्यार्थी हैं और  परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। पर इसके लिए आपको लगातार कार्यरत रहना पड़ेगा।

Sapne Me Mandir Dekhna

यदि आप एक शादी-शुदा स्त्री हैं, आपको घर में जल्द ही एक पुत्र का जन्म होगा। पुरुष व्यक्ति अगर सपने में गणेश जी को देखता है, तो उसके व्यापार और नौकरी में बढ़ोत्तरी होने के chances हैं.

Also Read: Sapne Me Mrit Vyakti Dekhna

सपने में माता का मंदिर देखना | Sapne Me Mata Ka Mandir Dekhna 

दुर्गा माता दुष्टों का संहार करती हैं. अगर आप सपने में दुर्गा माँ का मंदिर देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की माँ आपके कष्टों को दूर करने वाली है. और आपको आपके दुश्मनों से छुटकारा दिलवाएगी। इसीलिए, आप प्रसन्नचित्त रहे. माँ की कृपा आप पर है.

Also Read: Sapne Me Aam Dekhna

काली माता का मंदिर सपने में देखना | Sapne Mein Kali Mata Ka Mandir Dekhna 

सपने में काली माता का मंदिर देखना एक अच्छा संकेत है. इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में आपके शत्रु आपके मित्र बनने वाले हैं.

Also Read: Sapne Me Amrood Dekhna Kaisa Hota Hai

सपने में हनुमान मंदिर देखना | Sapne Me Hanuman Mandir Dekhna

जिस तरीके से हनुमान जी ने भगवान श्री राम की मदद की थी. उसी प्रकार, हनुमान जी आपकी सारे दुखों को दूर करेंगे। आपके जीवन में बहुत सारी खुशियों का आगमन होने वाला है.

Sapne Me Mandir Dekhna

अगर, सपने में बन्दर दिखाई देते हैं, तो आप उनको शनिवार को चने खिलाएं।

Also Read: Sapne Me Kutta Dekhna Kaisa Hota Hai

मंदिर में भंडारा होते हुए देखना | Sapne Me Mandir Me Bhandara Dekhna 

सपने में मंदिर में भंडारा देखना, यह कहता है की आपको किसी गरीब को भोजन करवाना चाहिए।

Also Read: Sapne Me Pani Dekhna Kaisa Hota Hai

सांप को मंदिर में देखना | Sapne Me Mandir Me Saap Dekhna

सपने में सांप को देखना ही अच्छा माना जाता है,  ऐसे में अगर आप मंदिर में सांप देख लेते हैं, तो इसका अर्थ है की भगवान शिव आपके जीवन से शत्रुओं का नाश करने  हैं.

Also Read: Sapne Mein Hathi Dekhna

राधा-कृष्ण का मंदिर सपने में देखना | Sapne Me Radha Krishna Ka Mandir Dekhna

Sapne Me Mandir Dekhna

राधा-कृष्ण को अपने प्रेम के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अगर आपको स्वप्न में राधा-किशन का मंदिर दिखायी दे या आप खुद को राधा-किशन के मंदिर में देखते हैं, तो इसका मतलब है की आपके वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं अब दूर होंगी। पति-पत्नी के सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे।

Also Read: Sapne Me Bandar Dekhna

सपने में प्राचीन मंदिर देखना | Sapne Me Prachin Mandir Dekhna

यदि आपको सपने में कोई पुराना, मेरा मतलब है प्राचीन काल का मंदिर देख रहे हैं तो इसका मतलब यह है की आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा करेंगे।

सपने में नदी और मंदिर देखना | Sapne Me Nadi Aur Mandir Dekhna

सपने में नदी में मंदिर को देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन की समस्याएं, दुःख और दर्द दूर होने वाला है. मंदिर के सामने नदी को बहते हुए देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में जो कुछ भो हो रहा है, उसको होने दें. समय के साथ प्रवाह शांत हो जायेगा।

सपने में मंदिर को टूटते हुए देखना | Sapne Mein Mandir Ko Tootte Hue Dekhna

सपने में मंदिर को टूटते हुए देखना अशुभ है. आप जो भी काम कर रहे हैं. उसमे असफल होने के chances बहुत हैं. इसीलिए, अपनी आदतें सुधारे और काम करें।

सपने में मंदिर में झंडा देखना | Sapne Mein Mandir Me Jhanda Dekhna

अगर आपको सपने में मंदिर में झंडा देखते हैं, तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही एक शुभ समाचार मिलने वाला है. आप जो भी काम कर रहे हैं, उसमे आपको सफलता मिलने वाली है.

सपने में मंदिर की घंटी देखना | Sapne Mein Mandir Me Ghanti Dekhna

सपने में मंदिर की घंटी देखना बेहद शुभ संकेत है. ऐसा माना जाता है की आपके जीवन में धन की वर्षा होने वाली है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने वाला है.

सपने में मंदिर में दीपक देखना | Sapne Me Mandir Me Deepak Dekhna

जिस तरीके से दीपक/दिया उजाला करता है. उसी तरीके सपने में मंदिर में दीपक देखना का मतलब है की आपकइ जीवन में खुशियां आने वाली हैं.

सपने में मंदिर देखने के अन्य अर्थ 

सपने में मंदिर में फूल देखना बताता है की आपके परिवार में सुख-शांति बढ़ने वाली है.

अगर, आप सपने में मंदिर में गाय देखने का अर्थ हैं, की आपको व्यापार में तरक्की मिलने वाली है.

खुद को सपने में मंदिर में नाचते हुए देखने का अर्थ है की आपका अध्यात्म की तरफ ध्यान बढ़ने वाला है.

खाना खिलाते हुए सपने में कन्याओं को देखना शुभ माना जाता है. इसका अर्थ यह है स्वयं माँ लक्ष्मी आपके घर में आने वाली हैं.

सपने में जंगल में मंदिर देखना ऐसा है जैसे, दुःखों और कष्टों के बीच एक आशा की किरण देखना। आपके दुःख और कष्ट जल्द ही खत्म होने वाले हैं.

अगर आप सपने में मंदिर की सीढ़ियां देखते हैं तो इसका मतलब यह है की आप जल्द ही जीवन में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने वाले हैं.

सपने में मंदिर में हाथी देखना यह बताता है की आपके आने वाले   फैसले लेने वाले हैं, वह अच्छे साबित होंगे।

प्रेमिका को सपने में मंदिर में देखने का अर्थ ये है की आपका उस से विवाह होने वाला है.

सपने में मंदिर में भीड़ देखना यह इशारा करता है की आपके घर में कोई समारोह होने वाला है.

Leave a Comment