अगर, हम वफादारी की बात करें, तो इस धरती पर कुत्ता (Dog) से ज्यादा वफादार कोई हो ही नहीं सकता है.
मेरे पास भी एक पालतू कुत्ता था. लेकिन, अब उसकी मृत्यु हो गई है. उसकी उम्र 11 साल थी. मैंने उसे दम तोड़ते हुए देखा था. आज भी अक्सर मैं उसे सपने में देखती हूँ. मुझे नहीं पता था, की सपने में कुत्ता देखने (sapne me kutta dekhna) का क्या मतलब है?
बहुत ढूढ़ने और कई किताबें पढ़ने के बाद मुझे उत्तर मिला। और आज यहाँ इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगो से शेयर करने जा रही हूँ.
वैसे, कुत्ते की कई प्रजातियाँ है, ये कई रंगों के होते हैं. प्रजाति का तो खास प्रभाव नहीं है. परन्तु, सपने में आपने किस रंग का कुत्ता देखा, इसका प्रभाव होता है.
Table of Contents
- रंग के आधार पर, सपने में कुत्ता देखना का अर्थ | Seeing Dog in Dream Hindu
- सपने में सफ़ेद कुत्ता देखना कैसा होता है? | Sapne me safed kutta dekhna kaisa hota hai?
- सपने में पालतू कुत्ता देखना | sapne me paltu kutta dekhna
- सपने में कुत्ते को दूर जाते हुए देखना कैसा होता है?
- सपने में कुत्ते का चाटना या कुत्ते से प्यार करते हुए खुद को देखना
- सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना कैसा है? | Sapne me mare hue kutte ko dekhna
- सपने में कुत्ते का बच्चा देखना कैसा होता है? | Sapne me kutta ka bachha dekhna kaisa hota hai?
- सपने में कुत्ते द्वारा खुद को काटते हुए देखना का क्या अर्थ है? | Dog Bite in Dream
- सपने में कुत्तों का झुण्ड देखना का क्या मतलब है? | Sapne me kutte ka jhund dekhna
- सपने में कुत्ते का गुर्राना देखना कैसा होता है?
- सपने में कुत्ते को रोटी खिलाना कैसा होता है? | Sapne me kutte ko roti dena
- सपने में कुत्ते और सांप की लड़ाई देखना का क्या अर्थ है?
- सपने में दौड़ते हुए कुत्ते को देखना कैसा है?
- सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना का मतलब है?
- सपने में कुत्तों को आपस में लड़ते हुए देखना का क्या मतलब है? | Sapne me kutte ki ladai dekhna
- सपने में बंदरों का कुत्ते पर हमला करते हुए देखना का क्या अर्थ है?
- सपने में कुत्ते को भागते हुए देखना
- सपने में कुत्ते का पीछा करना
- सपने में शेर और कुत्ता देखना | sapne mein sher aur kutta dekhna
- सपने में पागल कुत्ते को देखना
- सपने में सोता हुआ कुत्ता देखना
- सपने में कुत्ते द्वारा बिल्ली का पीछा करना
- सपने में खुद को कुत्ते के साथ खेलते हुए देखना
- सपने में बुलडॉग देखना
- सपने में कुत्ते का इशारा पर चलना
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | People Also Ask For
रंग के आधार पर, सपने में कुत्ता देखना का अर्थ | Seeing Dog in Dream Hindu
यहाँ हम आपको बता रहे हैं की सपने में किस रंग का कुत्ता देखने का क्या मतलब है,
सपने में काला कुत्ता देखना क्या होता है? | Sapne Me Kutta Dekhna Kya Hota Hai?
शायद, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की हिन्दू धर्म में कुत्ते को भगवान भैरव की सवारी माना जाता है. तो, स्वप्न में कुत्ता देखना भी एक अच्छा माना जाता है.

- अगर, आप सपने में काला कुत्ता देखते हैं, तो इसका मतलब है की आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने वाली है. कुछ अच्छे लोग आपके जीवन में आने वाले हैं. जिनकी वजह से आपके बिगड़े काम बनेंगे।
- यदि आपने सपने में काले कुत्ते को पीछे भागते हुए देखा है, तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत है. यह सपना यह इशारा करता है की आपका परम मित्र (Best Friend) आपको प्रत्येक समस्या से निकालेगा।
सपने में लाल रंग का कुत्ता देखना कैसा होता है? | Sapne Me Lal Rang Ka Kutta Dekhna Kaisa Hota Hai?
लाल रंग को खतरे की निशानी माना जाता है. ऐसे में सपने में लाल कुत्ता देखना (sapne me lal kutta dekhna) भी शुभ नहीं है. यह एक खतरे की निशानी है. जिसका मतलब है, कोई व्यक्ति आपके पीछे पड़ा है. जिसकी वजह से आपको नुक्सान हो सकता है. ऐसे करीबी व्यक्ति से बच कर रहें।
- Sapne Mai Pani Dekhna
- Sapne Me Shivling Dekhna
- Sapne Me Hathi Dekhna
- Sapne Me Amrood Dekhna
- Sapne Mein Bel Ko Dekhna
- Sapne Me Ghar Bante Hue Dekhna
- Sapne Me Mrit Logo Ko Dekhna
- Sapne Mai Apni Shadi Dekhna
- Sapne Me Sher Dekhne Ka Matlab
- Sapne Me Nimbu Dekhna
- Green Snake in Dream in Hindi
सपने में भूरे रंग का कुत्ता देखना का क्या अर्थ है? | Sapne me Bhura Kutta Dekhna

सपने में भूरे रंग का कुत्ता देखना घनिष्ट मित्रता को दिखाता है. ऐसा सपना, आपको आपके किसी पुराने मित्र से मिलने का संकेत देता है. यह भी हो सकता है की जल्द ही आपका कोई शत्रु आपका मित्र बन जाये।
सपने में सफ़ेद कुत्ता देखना कैसा होता है? | Sapne me safed kutta dekhna kaisa hota hai?

यदि आप सफेद रंग के कुत्ते को सपने में देखते हैं, तो यह गहरी दोस्ती, शांति और सम्बन्धों को मजबूत होने का प्रतीक माना जाता है.
सपने में पालतू कुत्ता देखना | sapne me paltu kutta dekhna
सपने में कुत्ते को भौंकते हुए देखना कैसा होता है?
अगर, सपने में कुत्ता ख़ुशमिज़ाजी में भौंक रहा है, खेलते हुए भौंक रहा है, तब यह एक अच्छा शगुन है. इसका मतलब यह है की आपके घर में खुशियों का समारहो होने वाला है.
लेकिन, वहीँ जब आप किसी कुत्ते को गुस्से में भौंकता हुए देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आपके आस-पास के लोग आजकल आपको खूब तंग करने में लगे हैं. जिसके कारण आप मानसिक रूप से परेशान हैं.
सपने में कुत्ते को दूर जाते हुए देखना कैसा होता है?
यदि आप जंगली या पालतू कुत्ते को सपने में कहीं दूर जाते हुए देखते हो, तब यह एक अच्छा संकेत नहीं है. कुत्ते को बफादारी का प्रतीक माना जाता है. अगर आप, ऐसा सपना देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आप किसी के साथ धोखा देने वाले हैं. सपने में इस संकेत के आने का अर्थ यह है की किसी भी व्यक्ति को धोखा देने से बचे.
सपने में कुत्ते का चाटना या कुत्ते से प्यार करते हुए खुद को देखना
यदि आप सपने में खुद को किसी कुत्ता द्वारा चाटते हुए दिखाई देते हैं, तब इसका मतलब यह है की कठिनाइयों से निकलने में कोई आपकी मदद करेगा। लेकिन, अगर आपके सपने में कुत्ता किसी दुसरे व्यक्ति को चाटता हुआ देखता है, तो इसका मतलब यह है की वह व्यक्ति आपकी मदद करेगा, आपको हर समस्या से निकालने में.
सपने में मरा हुआ कुत्ता देखना कैसा है? | Sapne me mare hue kutte ko dekhna
कुत्ता वफादारी यानि Loyality का प्रतीक माना जाता है. अगर, आप सपने में कुत्ता मरा हुआ देखना अशुभ है, इसका मतलब यह है की आपके अपने परम मित्र (Best Friend) से सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं. यह प्रकर्ति द्वारा आपको दिया जाने वाला एक संकेत है की आपको अपने मित्र के साथ सम्बन्ध सुधारने की आवश्यकता है.
सपने में कुत्ते का बच्चा देखना कैसा होता है? | Sapne me kutta ka bachha dekhna kaisa hota hai?
सपने में कुत्ते के बच्चे को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस स्वप्न के अनुसार, आपका कोई पुराना मित्र आपको मिलने वाला है, जो आपके जीवन में कई खुशियाँ लेकर आएगा।
सपने में कुत्ते द्वारा खुद को काटते हुए देखना का क्या अर्थ है? | Dog Bite in Dream
सपने में कुत्ते का काटना, एक बुरा संकेत है. इस संकेत के अनुसार, आप पर कोई परेशानी आने वाली है. आपको अपना दिमाग शांत करके फैसले लेने चाइये।
लेकिन, वहीं दूसरी तरफ अगर आप सपने में किसी कुत्ते द्वारा किसी और व्यक्ति को काटते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ है की उस व्यक्ति को जल्द ही किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.
सपने में कुत्तों का झुण्ड देखना का क्या मतलब है? | Sapne me kutte ka jhund dekhna
अगर, आप सपने में कुत्तों का झुण्ड (sapne me kutte dekhna) या बहुत सारे कुत्तों को एक साथ देखते हैं, तो इसका अर्थ है की आपके मित्र मिलकर आपको किसी मुसीबत से बाहर निकालेंगे।
सपने में कुत्ते का गुर्राना देखना कैसा होता है?
सपने में किसी कुत्ते को गुर्राते हुए देखने का मतलब है की आपका कोई दुश्मन आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
सपने में कुत्ते को रोटी खिलाना कैसा होता है? | Sapne me kutte ko roti dena
कुत्ते को रोटी खिलाना (sapne mein kutte ko roti khilana) वास्तविकता में और सपने में एक बहुत ही अच्छा शगुन माना जाता है. यह स्वप्न देखने के बाद, आपको किसी कुत्ते को रोटी भी खिलानी चाइये। इस सपने के अनुसार, आप अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो जल्द ही आपको उसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
सपने में काले कुत्ते को रोटी खिलाना
Sapne me kale kutte ko roti khilane का अर्थ यह है की आपके जीवन से सभी कठिनाइयों का अंत होने वाला है.
सपने में कुत्ते और सांप की लड़ाई देखना का क्या अर्थ है?
अगर, लड़ाई के समय, साँप कुत्ते को काट ले, तो स्वप्न देखने का मतलब यह की आपका कोई दोस्त आपको किसी दुश्मन से बचाएगा।
सपने में दौड़ते हुए कुत्ते को देखना कैसा है?
अगर, आप ऐसा सपना देखते हैं, तो इसका मतलब है की आपको ऐसी कोई खुशी मिलने वाली है. जिसका आपको बहुत समय से इंतज़ार था.
सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना का मतलब है?
सपने में किसी कुत्ते को रोते हुए देखने का मतलब यह है की आपके किसी घनिष्ट मित्र (Best friend) के साथ कोई दुर्घटना होने की आशंका है.
सपने में कुत्तों को आपस में लड़ते हुए देखना का क्या मतलब है? | Sapne me kutte ki ladai dekhna
लड़ाई करना बुरी बात है. यह हमें बचपन से सिखाया जाता है. अगर आप सपने में कुत्तों को लड़ते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है की आपके परिवार के सदस्यों से अनबन होने वाली है. आप अपने दिमाग को शांत रखें।
सुअर और कुत्ते की लड़ाई देखना अशुभ है. इसका अर्थ यह है की आप पर कोई अपना हक जमा रहा है. जिस से आपको परेशानी हो रही है. जल्द ही आपको इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
सपने में बंदरों का कुत्ते पर हमला करते हुए देखना का क्या अर्थ है?
सपने में बन्दर देखना शुभ माना जाता है. लेकिन, बंदरों का कुत्ते पर हमला करते हुए देखना अशुभ संकेत है. इस संकेत के अनुसार, आपके जीवन में कोई व्यक्ति परेशानियाँ उत्पन्न करने वाला है.
सपने में कुत्ते को भागते हुए देखना
यदि आप सपने में कुत्ते को भागते हुए देखते (Sapne Me Kutte ko Bhagte Hue Dekhna) हैं, तब यह एक अच्छा संकेत हैं. इसका अर्थ यह है की आप इस वक्त जीवन के जिस भी पड़ाव में हैं, आपको सफलता प्राप्त होगी। आपको हर जगह कामयाबी मिलेगी।
सपने में कुत्ते का पीछा करना
अगर कोई कुत्ता आपके पीछे भाग रहा है, तो आपको अपने विचारों पर काम करने की जरूरत है. आपको सकारात्मक (positive) सोच रखने का प्रयास करना चाहिए।
सपने में शेर और कुत्ता देखना | sapne mein sher aur kutta dekhna
आशा करती हूँ की इस पोस्ट के माध्यम से आपको अपने सभी प्रश्नों का उत्तर मिला होगा। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें या आप हमें मेल भी कर सकते हैं.
सपने में पागल कुत्ते को देखना
अगर, आप सपने में पागल कुत्ता देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में कोई बीमारी आने वाली है.
सपने में सोता हुआ कुत्ता देखना
सपने में पालतू या जंगली कुत्ते या सड़क के कुत्ते को सोते हुए देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं.
सपने में कुत्ते द्वारा बिल्ली का पीछा करना
अगर आप सपने में किसी भी कुत्ते द्वारा बिल्ली का पीछा करते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपके प्रेम सम्बन्ध ख़राब होने वाले हैं.
सपने में खुद को कुत्ते के साथ खेलते हुए देखना
अगर आप सपने में खुद को, पालतू या किसी जंगली कुत्ते के साथ खेलते हुए देखते हो, तब यह एक अच्छा शगुन माना जाता है, इसका मतलब यह है की आपको जीवन में ढेर सारे धन की प्राप्ति होने वाली है.
सपने में बुलडॉग देखना
अगर आप सपने में बुल-डॉग ब्रीड (प्रजाति) का कुत्ता देखते हैं, तब आपकी किस्मत खुलने वाली है, और आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं.
सपने में कुत्ते का इशारा पर चलना
कुत्ते को सपने अपने इशारे पर चलते हुए देखने ला मतलब यह है की आपके दुश्मन दोस्त आपके मित्र बन जायेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | People Also Ask For
-
सपने में कुत्ते की पूँछ देखना कैसा होता है?
कुत्ते की पूँछ को सपने में देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन में विवाद होने वाला है.
-
सपने में कुत्ते को घुमते हुए देखना कैसा होता है?
अगर, आप सपने में किसी कुत्ते को घुमते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपको किसी भरी बीमारी का सामना करना पद सकता है.
-
सपने में खुद को किसी कुत्ते से मित्रता करते हुए देखना कैसा होता है?
इसका अर्थ यह है की आपके सारे शत्रु खत्म होने वाले हैं.
-
सपने में खुद को किसी कुत्ते को पालना कैसा होता है?
ऐसा सपना देखने का अर्थ यह है की आप गरीबों की मदद करेंगे।
-
सपने में कुत्ते को मारते हुए देखना का क्या अर्थ है?
इसका अर्थ यह है की आप बहुत loyal हैं.
सपने में भूरा कुत्ता देखना | sapne mein kutta dekhna | sapne mai kutta dekhna | sapne me kutta dekhna in hindi | sapne mein kutte dekhna | sapne mein kutte ko dekhna | sapne mein bhura kutta dekhna | sapne mein lal kutta dekhna | sapne me kutte ko roti khilana