इस से पहले हम यह समझें की pH क्या है, हम जान लेते हैं की pH ka Full Form in Hindi क्या है?
pH का full-form क्या है? | pH ka full-form in Hindi
Full Form of pH in Hindi: Potential of Hydrogen
pH ka Full Form in Hindi: हाइड्रोजन की क्षमता या हाइड्रोजन की शक्ति
Table of Contents
pH क्या होता है? | What is pH in Hindi?
किसी भी solution में हाइड्रोजन आयन (H+) या हाइड्रोनीयम आयन (H3O) की सांद्रता (Concentration) को pH कहते हैं.
कहने का अर्थ यह है की कितने हाइड्रोजन आयन या हाइड्रोनीयम आयन उस solution में मौजूद है. इस से उस solution की अम्लता और क्षारक्ता के बारे में पता चलता है.
FATF क्या है, FATF ka Full Form kya hai?
आर्किमिडीज का सिद्धांत क्या है?
किसी भी solution में मौजूद हाइड्रोजन आयन का डेसीमल log (log10) pH कहलाता है.
pH = -log10 [H+]
pH = log10 [1/H+]
किसी भी solution का pH level आप glass-electrode, pH-मीटर और लिटमस पेपर से पता कर सकते हैं.
जब लिटमस पेपर को किसी solution में डालते हैं, यदि इसका रंग लाल हो जाता है तो solution acidic है. यदि वह लाल से नीला हो जाता है, तो solution क्षारीय हो जाता है. यदि लिटमस पेपर का रंग बैंगनी हो जाता है तो solution neutral है.
pH मान क्या होता है? | What is pH Value in Hindi?
इसका मान 0 से 14 तक के बीच में होता है. pH का मान, यदि 7 है तो वह उदासीन कहलाता है.
यदि pH का मान 0 से 7 तक होता है तो वह solution अम्लीय (acidic) होता है. 0 से 7 में, 0 पर solution अधिक अम्लीय (strong acidic) होता है, लेकिन 7 पर solution कम acidic होता है.
यदि pH का मान 7 से 14 तक होता है तो वह solution क्षारीय (base) होता है. 7 से 14 के scale पर, यदि किसी solution का pH मान 7 आता है तो वह कम क्षारीय (less basic) होता है और 14 पर अधिक क्षारीय होता है.
pH Scale की खोज किसने की?
रसायनशास्त्री, एस. पी. एल सोरेनसेन ने, साल 1909 में काल्सबर्ग प्रयोगशाला में pH scale की खोज की.
यह एक ऐसा स्केल था जिसमे solution के color के change के आधार पर उस solution के pH का मान ज्ञात किया जा सकता है.
क्या आप जानते हैं की Gmail की full form क्या है?
pH के उपयोग | Uses of pH in Hindi
(1) मसालेदार भोजन करने के बाद अक्सर आपने लोगो को कहते हुए सुना होगा की उन्हें एसिडिटी की प्रॉब्लम हो रही है. ऐसा इसीलिए, क्योंकि, हमारे digestive system यानी पाचन तंत्र का pH 7 से 7.4 के बीच में होना चाइये।
जब pH 7 से कम होने लगता है तो पाचन तंत्र में अम्लीयता बढ़ने लगती है. इस से बचने के लिए लोग कच्चा दूध लेते हैं जो की एक अच्छा क्षारीय तत्व है, जिसकी वजह से शरीर में एसिडिटी की परेशानी ख़त्म हो जाती है.
(2) जो लोग रात में ब्रश करके नहीं सोते हैं. उनको मेरी सलाह है की वे ब्रश करने की आदत डालें।
हमारे दांतों के ऊपर एनेमल नामक तत्व की एक लेयर होती है. जिससे दाँत सफ़ेद और चमकदार बनते हैं. यदि आप रात में ब्रश करके नहीं सोते हैं तो मुँह में मौजूद कीटाणु की वजह से मुँह में अम्लीयता बढ़ने लगती है. फलस्वरूप, दांत ख़राब होने लगते हैं.
(3) अक्सर, हमने अपने बढ़े-बुजर्गों से कहते हुए सुना होगा की पहली बारिश में नहाना नहीं चाइये। कभी सोचा है आपने की क्यों,
ऐसा इसीलिए, क्योंकि उस समय वायुमंडल में मौजूद अम्लीय पदार्थ बारिश के साथ धरती पर आते हैं. यदि बारिश का pH level 5 से कम है तो वह बारिश खतरनाक साबित हो सकता है.
(4) pH scale को मिट्टी की pH-level को check करने के लिए भी किया जाता है.
यूनाइटेड स्टेट्स के कृषि विभाग के अनुसार, मिट्टी का pH-level जलवायु, वनस्पति और क्षरणीय प्रभाव पर निर्भर करता है.
(5) केवल खाने-पीने की चीजों से ही शरीर का pH level नहीं बढ़ता है. यदि प्रयोग कर रहे साबुन, शैम्पू, और perfume का pH लेवल 7 से कम यानी acidic या अम्लीय है, तो आपको स्किन यानी त्वचा से जुड़े रोग जैसे- खुजली, संक्रमण, सूखापन, बदबू आदि होने की सम्भावना होती है. इसीलिए, इन products का प्रयोग करते वक्त इनका pH के बारे में जरूर पढ़ लें. इन Products का pH आपको इन products पर लिखा मिल जायेगा।
PH ka Full Form in Hindi का दूसरा अर्थ क्या है?
PH का अन्य नाम, Physically Handicapped भी होता है. यह शब्द शरीर से अपंग या विकलांग लोगो के लिए प्रयोग किया जाता है.
शारीरिक विकलांगता का सरकार द्वारा परिक्षण करवाया जाता है. यदि व्यक्ति को डॉक्टर द्वारा, विकलांग घोषित किया जाता है, तो उसको विकलांगता का certificate दिया जाता है. इसी certificate का प्रयोग करके, वह सरकार द्वारा आरक्षित नौकरियों में registration करवा नौकरी प्राप्त कर सकता है.
अलग-अलग field में PH की अलग-अलग full form
Science के क्षेत्र में, pH का पूरा नाम, Power of Hydrogen है. इसी प्रकार, medical, computing, networking के क्षेत्र आदि में इनके अलग-अलग नाम हैं. जो नीचे दिखायी दी जाने वाली list में हैं,
- Parallel Haskell (AMEX Symbols)
- Padagogische Hochschule (German)
- Parathyroid Hormone (British Medicine)
- Panty Hose (Cothing)
- Phaeochromocytoma (British Medicine)
- Parker Hannifin Corporation (NYSE Symbols in the field of Business)
- Pale Headed (Academics)
- Phi Hanah
- Per Hire (General Business)
- PHase (NASA)
- Percentage Hydrogen (Physics)
- Perl Header (General Computing)
- Phillips Head
- Perl Header File (Computing)
- Phone (Electronics)
- Permanent Hiatus (News & Media)
- Place Hold (News & Media)
- Phosphate (British Medicine)
- Ping Hui
- Phrase Table (Computing)
- Phucking Huge
- Past History (Medical)
- Patch for HP (Computing)
- Political Hypocrisy (Politics)
- Plant Hygrophelia (Botany)
- Polyphase (Suppliers)
- Plant Hit
- Pent House (USPS)
- Players Handbook
- Place Holder
- Pleckstrin Homology (Medical)
- Pondus Hydrogenii (Chemistry)
- Potential Heat
- Pokemon Heart
- Power of Hydronium
- Prancing Horse
- Precipitation Hospital
- Previous History
- Private Header (Networking)
- Probable Helium (Chemistry)
- Process Homeostasis (Human Genome)
- Potential Health (Physiology)
- Professional Hunter
- Project Headquarters (US Government)
- Proportional Hazard (Military)
- Psychological Hypnosis (Psychology)
- Pubic Hair (News & Media)
- Public
- Public Health (Chemistry)
- Potential of Hardness
- Public Holidays
- Public House
- Public HTML
- Power House (Products)
- Pulmonary Hypertension
- Punishment House
- Philadelphia (British Medicine)
- Purple Heart
- Potassium Hydrogen (Chemistry)
- Philippines (Countries)
- The Pulsed Heat
- Potentia Hydrogenii (Latin)
आशा करती हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमने जाना की pH kya hota hai? pH ka full form kya hai? pH man kya hota hai? pH level की उपयोगिता क्या है?
Frequently Asked Questions
Q1: pH शब्द की खोज किस वैज्ञानिक द्वारा की गयी है?
Ans: रसायनशास्त्री सारेन पेडर लोरिट्ज़ सारेनसेन ने pH शब्द की खोज की.
Q2: नमक का pH का मान क्या है?
Ans: नमक का ph, 7 होता है.
Q3: दूध का pH level क्या है?
Ans: कमरे के तापमान पर (At Room Temperature), दूध का pH level 6.5 से 6.7 के बीच में होता है.
Q4: रक्त यानी खून का pH का मान कितना होता है?
Ans: खून का pH level 7.35 से 7.45 के बीच में होता है.
Q5: Hydrocloric (HCL) Acid ka PH value कितना होता है?
Ans: HCL का pH value 3.02 होता है.
Q6: शरीर के pH की जांच कैसे की जा सकती है?
Ans: Lab में मूत्र परिक्षण करवा कर pH की जाँच की जा सकती है.