आप लोगो ने news में सुना होगा की, भारत ने G-20 summit में, यह बात रखी है की सभी देशों को मिल कर crypto पर regulation लेकर आना चाहिये। सभी देशों ने भारत की इस बात को ध्यान में रखते हुए, हामी भरी है.
इस news के बाद लगता है की क्रिप्टो को भारत में भी जल्दी legal कर दिया जायेगा। लेकिन, क्रिप्टो को use करने के लिए जरूरी है, समझना की cryptocurrency kya hoti hai, Kaise Kaam Karti Hai, kitne prakar ki hoti hai और साथ ही जानेंगे की cryptocurrency kaise kharide? चलिये, शुरू करते हैं,
Table of Contents
Cryptocurrency Kya Hoti Hai? | What is Cryptocurrency in Hindi?
इस से पहले की हम यह समझें की cryptocurrency kya hai, हम समझते हैं की currency kya hai? इसे समझने के लिए हमे दशकों पीछे जाना होगा।
आज से कई दशकों, पहले लोग आपस में एक दुसरे एक साथ सामान यानी चीजें exchange करते थे. उदाहरण के लिए, यदि आपके पास गेहूं है, और मेरे पास टमाटर हैं, तो मैं आपको एक किलो गेहूं देकर बदले में आपसे एक किलो टमाटर ले सकती थी. इस सिस्टम को batter system के नाम से भी जाना जाता था. इस system में प्रॉब्लम यह थी, की दोनों सामानों की value यानी कीमत एक सामान न होने पर भी उनको exchange करना पड़ता था.
Also read: India me Cryptocurrency Kaise Kharide in Hindi?
जैसे-जैसे व्यक्ति को धातुएं उपलब्ध होती गयी, राजाओं ने अपने नाम के सिक्के बनवाने शुरू कर दिए. अब आप इन सिक्कों के माध्यम से चीजें खरीद सकते थे. जैसे-जैसे, जनसंख्या बढ़ती गयी, ये धातुएं भी महंगी होती गयी और इन धातुओं को सिक्के का रूप देना महंगा होता गया.
फिर, हमारे जीवन में आये नोट, हैं तो ये कागज के टुकड़े, पर ये सरकार द्वारा एक special paper पर प्रिंट किये जाते हैं. और इनको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है की आप इसका उपयोग करके किसी भी चीज को खरीद और बेच सकते हैं. और इसी को currency कहते हैं.
आज हर देश के पास अपनी-अपनी करेंसी उपलब्ध है, जैसे- भारत के पास रूपया, अमेरिका के पास डॉलर आदि और इसी रूपया/डॉलर/रूबी आदि का उपयोग करके अपने देश में कुछ भी खरीद सकते हैं. और इसी धन-प्रणाली को currency कहते हैं. उम्मीद है, आपको समझ आ गया होगा की currency kya hota hai?
जिस करेंसी को हम छू (touch) सकते हैं, उसको हम Physical Currency कहते हैं. लेकिन, वह currency, जिसे हम छू नहीं सकते, डिजिटल करेंसी (digital currency) कहलाती है. Cryptocurrency, एक प्रकार की digital currency है, इसीलिए, इसे डिजिटल कैश (digital cash) के नाम से भी जाना जाता है.
Physical currency को आप bank में रख सकते हैं, अपने अलमारी के locker में रख सकते हैं. लेकिन, digital currency को, आप न बैंक में रख सकते हैं और न ही किसी locker में. इस currency को आप digital wallets में रख सकते हैं.
डिजिटल वॉलेट्स क्या होते हैं, इसके बारे में हमे बाद में जानेंगे। बस, अभी के लिए इतना समझ लीजिये की ये एक प्रकार के ऑनलाइन पर्स होते हैं, जिसमें आप क्रिप्टो को स्टोर करके रख सकते हो.
क्या, सोच रहे हैं की hackers ने इन wallets से क्रिप्टो चोरी कर लिए तो. Don’t worry, इन wallets को cryptography technique का प्रयोग करके secure रखा जाता है.
जिस प्रकार, physical currency (जैसे- रूपया, पैसा) का उपयोग करके आप trading कर सकते हैं यानी जो चाहे वो खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं. ठीक उसी प्रकार, आप डिजिटल करेंसी का उपयोग करके कुछ भी खरीद और बेच सकते हैं.
Physical या Normal currency को सरकार द्वारा बनाया जाता है, और सरकार द्वारा ही regulate या control किया जाता है. यानी government (सरकार) जब चाहे इसको शुरू और बंद कर सकती है. इसीलिए, कहा जाता है की यह currency एक centralized system द्वारा handle किया जाता है.
लेकिन, वहीँ cryptocurrency को एक decentralized system पर आधारित है. यानी की कोई भी देश या कोई भी government, इस करेंसी को कण्ट्रोल नहीं कर सकता है, न इसे बना सकता है, और न ही इसको खत्म कर सकता है.
क्या, सोच रहे हैं, यही की जब सरकार का इन cryptocurrency पर कोई कण्ट्रोल नहीं है, तो जितना चाहें, उतना इनको इकठ्ठा करके रखा जा सकता है. तो, इसका जवाब है, नहीं!! my friend. यह currency, blockchain technology पर आधारित है. कैसे, यह आपको समझ आएगा, जब आप समझेंगे की cryptocurrency कैसे काम करती है?
Cryptocurrency ke Fayde | Benefits of Cryptocurrency in Hindi
हम जान चुके हैं की Cryptocurrency क्या है, और कैसे काम करती है? लेकिन, क्या आपने कभी Cryptocurrency के लाभों यानी benefits के बारे में सोचा है। यदि आपका जवाब न है, तो ब्लॉग पोस्ट के इस section में, हम आपको क्रिप्टोकरेंसी के लाभों के बारे में बताएंगे।
(1) Transactional speed
क्या, आपने कभी International Transaction किया है? अगर, हाँ, तब आप जानते होंगे की, जब आप किसी एक country से किसी दूसरी country में Transaction करते हैं, यानी payment (पैसा या रूपया) भेजते हैं. तो उस पैसे को पहुँचने में कम से कम 4 से 5 दिन लग जाते है।
मैं International Payments को receive करने के लिये PayPal और Payoneer का प्रयोग करती हूँ. लेकिन, इन apps का प्रयोग करके मेरे bank account में पैसे पहुंचने में कम से कम 3 से 4 दिन लग जाते हैं.
लेकिन, Cryptocurrency की मदद से हम किसी भी व्यक्ति को कहीं भी और किसी भी समय, कुछ ही seconds में payment कर सकते हैं।
अब प्रश्न यह आता है कि, क्या crypto को Money में convert किया जा सकता है? तो जवाब है हाँ, market में ऐसे कई exchange उपलब्ध है, जिनका प्रयोग करके आप crypto को Money में convert कर सकते हैं, और अपने bank account में transfer कर सकते हैं।
(2) Transactional costs
देखिए, दोस्तों एक country से किसी दूसरी country में पैसा भेजने के लिए, जिस app का प्रयोग करते हैं, वह app या medium उन पैसों में से कुछ पैसे ( अपने app को use करने के charges या commission) लेता है। तो, जो यह charges हैं, उसी को Transaction costs कहते हैं।
अब य़ह Transactional costs हर app की अलग-अलग होती है. लेकिन, यह काफी ज्यादा होती है.
लेकिन, वही अगर आप crypto का उपयोग करते हैं, तो उसकी Transactional costs काफी कम होती है।
(3) Inflation protection (महंगाई से बचाव)
कई लोगों का मानना है कि crypto, महंगाई से बचाव कर सकता है. पर, प्रश्न यह है कि कैसे?
हम सब जानते हैं कि जब महंगाई बढ़ती है तब मुद्रा यानी रुपया, पैसा, डॉलर, यूरो, आदि की value कम हो जाती है, और चीजे महंगी हो जाती है।
लेकिन, experts का कहना है कि महंगाई का crypto पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, ब्लकि crypto की value कम होने के बजाय बढ़ेगी, क्योंकि crypto limited amount में ही available है।
(4) Decentralization
जैसा कि हम सब जानते हैं, कि Cryptocurrency पर किसी भी प्रकार की government या authority का कोई control नहीं है। इसीलिए, इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत यानी वैल्यू कोई भी Financial Institution तय नहीं कर सकता है. इस करेंसी की वैल्यू मार्केट के द्वारा ही तय किया जाता है.
(5) Diversity
मुझे ऐसा लगता है, कि जो लोग crypto के बारे में पढ़ रहे हैं, या उसमें invest करने की कोशिश कर रहे हैं, वे share market के बारे में अवश्य जानते होंगे।
जैसा की हम सब जानते हैं की Share market में शेयर्स खरीदने का सही वक्त तब होता है, जब मार्केट down होता है. क्योंकि, भविष्य में वही शेयर्स एक अच्छा return देते हैं, जिनको हम low यानी कम price पर खरीदते हैं.
बिल्कुल, ठीक इसी प्रकार, यदि आज आप crypto को कम दाम पर खरीदते हैं, तो भविष्य में यह आपके अच्छा return दे सकता है।
लेकिन, crypto में invest करने से पहले एक बात हमेशा याद रखें की, यह एक बहुत volatile यानी अस्थायी market है। जरूरी नहीं है कि यह investment आपके पैसे बढ़ाएगा। यहाँ आपका नुकसान भी हो सकता है।
(6) Accessibility
Cryptocurrency का use करने के लिए आपको केवल एक computer और internet connection की जरूरत होती है। Wallet का use करने के लिए या उसमें account बनाने के लिए, आपको किसी तरीके की varification की जरूरत नहीं होती है। पुराने banking system के मुकाबले, crypto को use करना आसान है।
(7) Safe and Secure
बहुत से लोगों का कहना है Cryptocurrency सुरक्षित नहीं है। पर, Cryptocurrency किस माध्यम में सुरक्षित नहीं है, यह समझना होगा हमे।
यदि आप यह सोच रहे की Cryptocurrency wallet से कोई आपके पैसे निकाल लेगा, तो मैं आपको बता दूँ, नहीं यह सम्भव नहीं है। तब तक जब तक किसी को आपके wallet की private key के बारे में पता ना हो।
Cryptography (private key और public key) के माध्यम से आपके द्वारा किए गए, प्रत्येक Transaction safe और secure है।