आज के वक़्त में व्यक्ति पैसा कमाने में इतना मशगूल हो गया है की उसको अपने स्वास्थ्य की कोई परवाह ही नहीं है. आप कितना भी पैसा कमा लें पर यदि आप स्वस्थ नहीं हैं तो आप उनका आनंद उठा ही नहीं सकते जीवन में. वो हमारे भारत में कहते हैं न की “पैसा तो हाथ की मैल है” मतलब यह की अगर पैसा चला जाये तो आप उसको फिर से कमा सकते हो लेकिन अगर आपके स्वास्थ्य को नुक्सान हो जाये तब क्या होगा? सोचा है कभी.
व्यक्तिओं की health को इम्पोर्टेंस देते हुए, कई देशो ने मिलकर एक स्वास्थ्य समिति का गठन किया। WHO Kya hai ? WHO Full Form Kya Hai ? इसका गठन कब हुआ और क्यों हुआ? इन सभी सवालों का जवाब आपको आज इस आर्टिकल में मिलेगा। आइये जानते हैं,
Also read: What is the Full Form of NASA in Hindi?
Table of Contents
What is WHO in Hindi?/WHO Kya Hai in Hindi?
WHO एक ऐसी समिति है जो स्वास्थ्य संबधी समस्याओं को दूर करने में अपना योगदान देती है. WHO Founded 7 अप्रैल 1948 को की गई थी. यह संघठन कई सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों से मिलकर स्वास्थ्य के स्तर को ऊँचा करने के लिए काम करता है. WHO कई काम करता है जैसे- health related matters पर दिशा-निर्देश देना, health research को बढ़ावा देना और उसका नेतृत्व करना, किसी भी खाने-पीने से जुडी चीज़ों का मानक तय करना आदि.
इन्हें भी पढ़ें:
यह organization लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कई अभियान भी चलाती है. हैजा, टी.बी., एड्स, कैंसर, मलेरिया, चेचक और विभिन्न प्रकार के वायरस को रोकने और उनका इलाज ढूढ़ने के लिए रिसर्च करती है और अपना योगदान देती है.
WHO की स्थापना का उद्देश्य क्या था?/ WHO ka Kaam Kya hai?/WHO Functions
WHO का सिर्फ एक ही उद्देश्य है हर कीमत पर हर देश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को उत्तम बनाना है.
यह सदस्य देशों को स्वास्थ्य सेवाओं में इम्प्रूवमेंट करने के लिए अपना योगदान देता है. जिसमे माँ, बच्चे, पानी, खान-पान, सफाई आदि से जुडी चीज़ों के लिए जागरूकता फैलाना है. संक्रामक रोगो की रोकथाम, दवाओं, टीके आदि की गुडवत्ता की जांच करना है.
इन्हें भी पढ़ें:
कैसी diet लेनी चाइये, कौन सी बीमारी में कौन-कौन से nutrition की जरूरत पड़ेगी। खान-पान से जुडी चीज़ों की गुणवत्ता की जांच करना।
WHO द्वारा अब तक कई बिमारियों के लिए शोध की जा चुकी है.
१. हार्ट से जुडी बीमारियां
२. सेरिब्रोवैस्क्यूलर डिजीज
३. एक्यूट लोअर रेस्पायरेटरी इन्फेक्शन
४. पेचिश
५. टी. बी.
६. कारोनरी हार्ट डिजीज
७. एड्स
८. क्रॉनिक ऑबस्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज
९. पेरीनेटल कंडीशंस
१०. कैंसर
११. Ebola
१२. Tuberculosis
WHO Full Form kya hai?
Full form of WHO in English : World Health Organization
WHO Ka Full Form in Hindi: विश्व स्वास्थ्य संघठन
W H O Ka Mukhyalay Kahan Hai?/WHO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?/WHO kaha hai?
WHO headquarters स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा शहर में स्थित है. भारत में WHO का कार्यालय दिल्ली में स्थित है.
How many countries are members of the WHO?
According to the 2016 report, 194 countries are members of the WHO.
WHO में प्रत्येक 5 साल में Director-General नियुक्त किये जाते हैं. इस organization के head director-general होते हैं. जो world health assembly द्वारा चुने जाते हैं. In Present, WHO Director-General is Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus.
WHO में 149 देशों में लग-भग 7000 लोग काम कर रहे हैं. इस organization में वे लोग काम करते हैं जो तंबाकू आदि का सेवन नहीं करते हैं. They want tobacco -free environment.
What Countries are Members of WHO ?/ Kaun-Kaun Si Desh WHO ke Members hain?
ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, एंडोरा, कनाडा, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, फ़िनलैंड, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, जापान, लक्समबर्ग, मोनाको, नीदरलैंड , न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्पेन, अमेरिका, भारत, स्वीडन,, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, अल्बानिया, अल्जीरिया, अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, अर्जेनटिअना, अमेनिया, अज़ेरबाजजीएन, आदि
Frequently Asked Questions | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. WHO k Head Kaun Hai ? या WHO k Adhyaksh Kaun Hai?
Ans. Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus
Q2. WHO K Full Form in Hindi Kya Hai?
Ans. World Health Organization or विश्व स्वास्थ्य संघठन
Q3. WHO Ka Headquarters Kahan Hai?
Ans. स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा शहर में WHO ka headquarter hai.
Q4. WHO Chairman Kaun Hai?
Ans. Dr. Hiroki Nakatani