बहु बनकर जिन्होंने लोगो के दिलों पर ८ साल तक राज किया। “खतरों के खिलाडी” और “Damaged-२” जैसे शोज करके जिसने यह साबित किया की वे एक बहुत ही उम्दा एक्टर है. जिसने हर जगह woman empowerment की बात की. मुझे ऐसा लगता है की शायद आप सब समझ गए की में किसकी बात कर रही हूँ.
जी हाँ, मैं Hina Khan की बात कर रही हूँ. आइये जानते हैं हिना खान के जीवन के बारे में (Hina Khan Biography in Hindi). हिना आजकल lockdown में घर पर अपना time व्यतीत करने के लिए कुछ स्केच किया है, जिसे देख कर हैरानी होती है की हिना इतनी टैलेंटेड हैं. खुद ही देखिये।
Table of Contents
Hina Khan Biography in Hindi | हिना खान का जीवन परिचय हिंदी में
हिना का जन्म एक मुस्लिम फॅमिली में श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में हुआ था. हिना ने अपनी पढ़ाई Colonel’s Central Academy School of Management, Gurugram से MBA किया। हिना के परिवार में ४ सदस्य है माँ, पापा, भाई एंड हिना।
Hina Khan Date of Birth | 2 October 1987 |
Age of Hina Khan | 32 |
Hina Khan Song | Bhasoodi
Ranjhanna |
Hina Khan Movie | Hacked |
Hina Khan Serials | Yeh Rshta Kya Kehlata hai
Kasauti Jindagi Ki |
Hina Khan Height in Feet | 5 Feet 4 inches |
Weight of Hina Khan | 55 Kg. |
Hina Khan Boyfriend | Rocky Jaiswal |
Hina Khan Beauty Secrets
हिना का कहना है की वो कोशिश करती हैं की वे कम से कम make-up को प्रयोग करें। जो भी make-up का उपयोग वे करती है ज्यादातर वो हर्बल प्रोडक्ट होते हैं.
शेर खान अपनी skin को स्क्रब करने के लिए संतरों के छिलके को दूध में भिगो कर स्क्रब करती है.
हिना टमाटर के जूस को फेस पर प्रयोग करती है अपने चेरहे को साफ़ करने के लिए. साथ ही उन्हें जब समय मिलता है वे पानी की भाप लेती हैं.
रात में सोते वक़्त हिना बादाम का तेल फेस पर लगाती हैं जो एक बहुत ही अच्छे मॉइस्चराइजर का काम करता है.
Fitness Mantra of Hina Khan
हिना की फिटनेस का तो हर कोई कायल है. उनके जैसी फिगर हर कोई चाहता है. आये जानते हैं हिना फिट रहने के लिए क्या करती हैं. इनका कहना है की फिट रहने के लिए आपकी डाइट का संतुलित रहना बहुत जरूरी है. आप कितनी भी exercise कर लो लेकिन अगर आपका डाइट संतुलित नहीं है तो बहुत डिफिकल्ट है आपका फिट रहना। खान कहती हैं की आपकी फिटनेस में ७५% रोल आपकी diet play करती है जबकि exercise सिर्फ २५%.
कभी-कभार खाया गया जंक फ़ूड, फ़ास्ट फ़ूड आपको नुक्सान नहीं देगा। लेकिन अगर आप इसी को अपना डाइट बना लेते हो तो आपका fit रहना मुश्किल हो जाता है. हिना के अनुसार fit रहने का सिर्फ एक ही मंत्र है, healthy food.
Hina Khan Ka Professional Career
आप लोगो को जान कर हैरानी होगी की हिना कभी भी एक एक्टर नहीं बनना चाहती थी. वे तो एक journalist बनना चाहती थी. एक दिन उनको खबर मिली की कहीं ऑडिशन हो रहा है तो वे अपने मित्रों के साथ audition देने गई. पर वो इस शो के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी. पर शायद उनकी destiny यही थी. उन्हें यह रोल भी मिला और उन्होंने लोगो का दिल भी जीता।
८ साल तक हिना खान ने एक बेटी, बहु का किरदार बखूबी निभाया। इस किरदार से उन्होंने पूरे भारत का दिल जीता। हिना ने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” का show इसीलिए छोडा क्योंकि उन्हें लगा की ये शो करते हुए उनकी लाइफ स्टक हो गई. उन्हें लगा की शो तभी आगे बढ़ पायेगा जब नई जनरेशन इस शो में एंटर करेगी। अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं तो Hot Star app download करके देख सकती हैं.
हिना खान ने “Khatron ke Khiladi” और “Bigg Boss” जैसे reality shows करके आज की युवा लड़की बहु बनने के अलावा क्या कर सकती है ये भी बखूबी साबित किया।
Bigg Boss ११ में भाग लेने के बाद Hina Khan, Priyank Sharma के साथ एक music video में नजर आई. Watch Raanjhna Hina Khan video
Also Watch a Music Video of Hina Khan: Bhasoodi
इसके बाद वे “Kasauti jindagi ki -२”, Damaged २ (web series) और Hacked (Based on Digital World) जैसी फिल्मों में नजर आई.
Hina Khan, Priyank Sharma के साथ Bombay Times Fashion Week में नजर आई.
Hina Khan ने कई serials और shows mein as a guest नजर आई. See Below
Upcoming Movies of Hina Khan
- Indo-Hollywood
- Lines
- The Country of the Blinds’s as Gosha
Hina Khan’s Upcoming Web Series
- Unlock
Short Film of Hina Khan
- Smartphone
- Soulmate
- Wishlist
Various Awards Won by Hina Khan
हिना खान का नाम एशिया की टॉप ५० sexiest woman में गिना जाता है.
कुछ अन्य बातें in Hina Khan Biography
- Damaged 2 के एक सीन में Hina को सिगरेट पीना था लेकिन वे अस्थमा से पीड़ित हैं, इसके बावजुद अपने fans के लिए उन्होंने सिगरेट पिया।
- Hina Khan जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतना ही अच्छा गाती हैं. शायद आपको हम पर यकीं न हो, तो आप खुद सुन लीजिये।
- हिना प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी Fan हैं और उनको फॉलो करती हैं.
- रॉकी जैस्वाल जो की हिना के boyfriend हैं वे उनसे “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के सेट पर मिले थे.
- हिना अपने पर्स में हमेशा तावीज़ रखती हैं.
- खान को ब्रांडेड क्लोथ्स पहनना पसंद है.
मैं उम्मीद करती हूँ की आपको Hina Khan Biography in Hindi में आपको हिना खान से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिले होंगे। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न हो, जो आप चाहते हों की इस पोस्ट में नहीं है, तो आप हमें comment box में पूछ सकते हैं.