What is Demultiplexer in Hindi?

पिछले आर्टिकल में हमने multiplexer, Decoder, Encoder, Adder, Subtractor, K-Map और Flip-Flop  के बारे में पढ़ा और समझा. Flip-Flop को छोड़ कर , यह सभी circuit, Combinational logic Circuit हैं. 

आज यहाँ इस ब्लॉग में हम समझेंगे की Demultiplexer kya hota hai (What is Demultiplexer in Hindi) और कितने प्रकार का होता है?

Demultiplexer, multiplexer के बिल्कुल opposite perform करता है. जहाँ, मल्टीप्लेक्सर कई इनपुट लाइन में से एक information line को select करता है और आउटपुट पर pass करता है. 

ठीक उसी प्रकार, डेमल्टीप्लेक्सेर,  एक इनपुट signal से कई आउटपुट produce करता है. यह एक serial input signal को parallel output signal में convert करता है. Demultiplexer को DMUX और Data-distributor के नाम से भी जानते हैं. 

नीचे बने चित्र को ध्यान से देखें, इसमें 1-input line,  2n output lines हैं, और n-selection lines है.

What is Demultiplexer in Hindi?

मुझे उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा की Demultiplexer kya hai, चलिए अब समझते हैं की Demultiplexer kitne prakar ka hota hai?

डीमल्टीप्लेक्सेर कितने प्रकार के होते हैं? | Types of Demultiplexer in Hindi?

डीमल्टीप्लेक्सेर कई प्रकार के होते हैं,

  1. 1 × 2 Demultiplexer
  2. 1 × 4 Demultiplexer
  3. 1 × 8 Demultiplexer
  4. 1 × 16 Demultiplexer
  5. 1 × 32 Demultiplexer
  6. 1 × 64 Demultiplexer

आइये, इन DMUX को एक-एक करके समझते हैं,

1 to 2 Demultiplexer in Hindi

नीचे दिये गये चित्र में 1 to 2 demultiplexer का block diagram देखें। इसमें 2-outputs Y0, Y1 और एक input I होता है. इन दो आउटपुट में से किस पर input signal जायेगा, यह selection line पर निर्भर करता है.

What is Demultiplexer in Hindi?

Truth-Table of Demultiplexer in Hindi

SY0Y1
0I0
10I

Equation of 1 × 2 Demultiplexer


Y0 = I.S’
Y1 = I.S

देखिये, truth-table से clear है की जब selection line S = 0, तो वह input I को output Y0 पर pass करेगी और जब selection line S = 1 है, तो वह input I को output Y1 पर pass करेगी।

1 to 4 Demultiplexer in Hindi

1 × 2 Demux की तरह, इस DMUX में एक input-line और 4-output line होती है. Input, कौन-सी output-line पर जायेगा, यह selection-line पर निर्भर करता है. 1 × 4 DMUX में 22 = 4, यानी 2-selection lines होती है.

What is Demultiplexer in Hindi?

Truth Table of 1 × 4 Demultiplexer

S0S1Y0Y1Y2Y3
00I000
010I00
1000I0
11000I

Equation of 1 × 4 Demultiplexer

Case-1: जब सिलेक्शन लाइन, S= 0 और S1 = 0, तब आउटपुट Y0 =I

Case-2: जब सिलेक्शन लाइन, S= 0 और  S1 = 1, तब आउटपुट Y1 =I

Case-3: जब सिलेक्शन लाइन, S= 1 और S1 = 0, तब आउटपुट Y2 =I

Case-4: जब सिलेक्शन लाइन, S= 1 और  S1 = 1, तब आउटपुट Y3 =I

1 × 8 Demultiplexer in Hindi

इस DMUX में बस इतना सा अंतर है की इसमें 8 output lines और 3 selection lines होती हैं. इनपुट इनफार्मेशन I किस आउटपुट को pass होगी, यह selection lines पर निर्भर करता है.

What is Demultiplexer in Hindi?

Truth-table of 1 × 8 DMUX

S0S1S2Y0Y1Y2Y3Y4Y5Y6Y7
000I0000000
0010I000000
01000I00000
011000I0000
1000000I000
10100000I00
110000000I0
1110000000I

Equation of 1 × 8 Demultiplexer in Hindi 

Case-1: जब सिलेक्शन लाइन, S= 0, S1 = 0, और S2 = 0 तब आउटपुट Y0 =I

Case-2: जब सिलेक्शन लाइन, S= 0, S1 = 0, और S2 = 1 तब आउटपुट Y1 =I

Case-3: जब सिलेक्शन लाइन, S= 0, S1 = 1, और S2 = 0 तब आउटपुट Y2 =I

Case-4: जब सिलेक्शन लाइन, S= 1, S1 = 1, और S2 = 0 तब आउटपुट Y3 =I

Case-5: जब सिलेक्शन लाइन, S= 1, S1 = 0, और S2 = 0 तब आउटपुट Y4 =I

Case-6: जब सिलेक्शन लाइन, S= 1, S1 = 1, और S2 = 0 तब आउटपुट Y5 =I

Case-7: जब सिलेक्शन लाइन, S= 1, S1 = 0, और S2 = 1 तब आउटपुट Y6 =I

Case-8: जब सिलेक्शन लाइन, S= 1, S1 = 1, और S2 = 1 तब आउटपुट Y7 =I

डीमल्टीप्लेक्सर के उपयोग | Application of Demultiplexer in Hindi

  1. डीमल्टीप्लेक्सेर का उपयोग एक single source को multiple destination पर connect करने के लिए किया जाता है. इसका सबसे ज्यादा उपयोग communication system में किया जाता है.
  2. DMUX किसी भी serial data को parallel में convert करता (serial to the parallel converter) है.
  3. डीमल्टीप्लेक्सर का उपयोग Data Routing यानी information को एक जगह से दूसरी जगह भेजने में प्रयोग किया जाता है. 
  4. Data Acquistion System में इसका उपयोग किया जाता है. 
  5. Memory Decoding में इसका उपयोग किया जाता है.


मल्टीप्लेक्सर और डीमल्टीप्लेक्सर में क्या अंतर है? | What is the Difference Between Multiplexer and Demultiplexer in Hindi?

  1. MUX एक data selector की तरह काम करता है. जबकि, DEMUX, data-distributor की तरह काम करता है.
  2. मल्टीप्लेक्सर multiple data input signal को accept करता है और single output produce करता है. लेकिन, वहीँ demultiplexer, single input लेता है और multiple output produce करता है.
  3. MUX, parallel data को serial में और DEMUX, serial data को parallel data में convert करता है.
  4. Time Division Multiplexing (TDM) में Multiplexer का उपयोग transmitter End पर और Demultiplexer का उपयोग receving end पर किया जाता है.
  5. MUX और DMUX दोनों ही Combinational logic circuit हैं.

     

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1: हिंदी भाषा में demultiplexer को क्या कहते हैं?

Ans: हिंदी भाषा में, demultiplexer को बहुसंकेतक कहते हैं.

Q2: 1 to 16 DMUX में कितनी सिलेक्शन lines की आवश्यकता होती है?

Ans: 4-selection lines 

Q3: DMUX को data distributor क्यों कहते हैं?

Ans: क्योंकि, यह एक इनपुट को multiple output में produce करता है. 

आशा है की इस आर्टिकल की मदद से आपको अच्छे से समझ में आया होगा की what is demultiplexer in hindi. यदि आपका इस से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें comment box में पूछ सकते हैं. हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे। 

Leave a Comment