सपने में सिक्के देखना किस ओर करता है, इशारा? | Sapne me Sikke Dekhna 

आपने सपने में एक का सिक्का देखा, दो का, पांच का या 10 का सिक्का देखा। क्या हुआ, इन सिक्को को सपने में देख कर खुशी नहीं हुई है क्या? अच्छा, तो क्या सोने या चाँदी का सिक्का देखा सपने में. क्या, कहा आपने, हाँ?

आपने इन सिक्को को अपने सपने में कब देखा, दिन में, रात में, या सुबह के समय. अगर, आपने सिक्को को सुबह के समय देखा है. तो कुछ कहता है, यह सपना। लेकिन, दिन या रात के समय देखा गए सपने का कोई अर्थ नहीं है. चलिये, जानते हैं, किस प्रकार के सिक्कों को सपने में देखने (Sapne mein Sikke Dekhna) का क्या मतलब है? 

क्या, आप शादीशुदा हैं, और खुद की शादी होते हुए सपने में देखा, कहीं यह कोई अपशगुन तो नहीं।

सपने में सिक्के देखना कैसा होता है? | Sapne me Sikke Dekhna Kaisa Hota Hai?

अगर, आपने सपने में बहुत सारे सिक्के एक साथ देखें हैं, तब यह एक अच्छा संकेत नहीं है. इसका मतलब यह है की इस समय आपको ज्यादा धन न कहीं निवेश करना चाहिये और न ही किसी को देना चहिये। क्योंकि, इस समय पैसे के डूबने की सम्भावना ज्यादा है.


Table of Contents


सपने में किसी मरे व्यक्ति द्वारा सिक्के देना का क्या अर्थ है? | Sapne me mare vyakti dwara sikke dena

सपने में किसी मरे व्यक्ति द्वारा सिक्का देना बहुत ही शुभ होता है. इसका मतलब यह है की उनका आशीर्वाद आपके साथ रहेगा और आप खूब सारा धन कमाएंगे।

सपने में हरे रंग के सांप को पानी में देखना कैसा होता है?

सपने में सिक्का देखना का क्या मतलब है? | Sapne mein Sikka Dekhna ka kya matlab hai?

यदि आपने सपने में एक सिक्का देखा (Sapne me sikka dekhna) है, तो यह एक शुभ संकेत है. इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में खूब सारा धन आने वाला है. लेकिन, इसके लिए आपको बहुत सारी मेहनत करनी होगी। पैसे से जुडी आपकी सारी समस्याएं जल्द ही दूर होने वाली है.

क्या, आपने भी देखा है, सपने में घर बनते हुए?

सपने में सिक्का मिलना कैसा होता है? | Sapne me Sikka Milna Kaisa Hota Hai?

क्या, आपको सपने में सोने का सिक्का मिला है, या चांदी का या normal सिक्का मिला। इन सिक्कों का सपने में मिलने का अर्थ यह है की आपको जल्द ही आपको पैसा मिलेगा और यह पैसा दिन-प्रतिदिन बढ़ेगा। 

सपने में सिक्के का खोने का क्या अर्थ है? | Sapne me Sikke Khone Ka Kya Arth Hai?

sapne me sikke dekhna

अगर, आपने ऐसा सपना देखा है, जिसमें आपने सिक्के खो दिए हैं, तो इसका मतलब यह है की आपके जीवन से कोई अवसर (opportunity) जाने वाली है. 

सपने में चाँदी के सिक्के देखना का क्या क्या मतलब है? | Sapne me Chandi Ka Sikka Dekhne Ka Kya Matlab Hai?

चाँदी भगवान् शिव और चन्द्रमा का प्रतीक है. चांदी के सिक्कों या एक अकेले सिक्के को सपने में देखने का अर्थ यह है की आपके मन में कई उलझने चल रही हैं. कहने का मतलब यह है की आपको किसी समस्या का हल नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में आपको भगवान् शिव शंकर की आराधना करनी चाहिए, और अपने दिल की आवाज सुननी चाहिये।

सपने में सोने के सिक्के देखना का क्या अर्थ है? | Sapne Me Sone k Sikke Dekhna Ka Kya Arth Hai?

सोने का सम्बन्ध  सूर्य से होता है. अगर, आप सोने को या सोने के सिक्के को सपने में देखते हैं, तो यह एक अच्छा संकेत है. इसका मतलब यह है की आपका जीवन अब जोश, उत्साह और उमंग से भरने वाला है. इस समय आप जो भी कार्य कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिलना निश्चित है. 

सपने में ताँबे के सिक्के देखना कैसा होता है? | Sapne Me Tambe Ke Sikke dekhna Kaisa Hota Hai?

ताँबा मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है. यदि आप सपने में ताम्बे के सिक्के को कहीं रखा हुआ देखते हैं, तब यह एक अच्छा शगुन माना जाता है. इसका अर्थ यह है की आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लेकिन, वहीँ अगर आप किसी को तांबे का सिक्का देते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आपके जीवन से कोई बीमारी दूर होने वाली है. लेकिन, वहीँ कोई अन्य व्यक्ति से आप ताँबे का सिक्का लेते हुए खुद को देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में कोई बीमारी या रोग आने वाला है.

सपने में लक्ष्मी जी छप्पे सिक्के देखना का क्या अर्थ है? |  Sapne me Lakshmi Ji Chape Sikke Dekhna Ka Kya Arth Hai?

ऐसे सपनों को देखने पर, माँ लक्ष्मी की पूजा करनी चहिये और अनार का फूल अर्पित करना चहिये।

सपने में खोटा सिक्का देखना कैसा होता है? | Sapne me Khota Sikka Dekhna Kaisa Hota Hai?

अगर, सपने में ऐसा सिक्का देखते हैं, जो खोटा यानी खराब है, तो इसका अर्थ यह है की आप दिमागी रूप से किसी बात से परेशान चल रहे हैं. इसके लिए जरूरी है की आप हनुमान जी के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हों, और कम से कम 10 मिनट तक उनकी आँखों में देखते रहे. 

सपने में किसी एक करेंसी के सिक्के देखना का क्या मतलब है? | Sapne me Kisi ek Currency ke Sikke Dekhne Ka Kya Matlab Hai?

सपने में किसी देश या विदेश की करेंसी देखने का मतलब यह है की आपकी उस जगह की यात्रा निश्चित है.

सपने में पुराने समय का सिक्का देखना का क्या मतलब है? | Sapne me Purane Samay ka Sikka Dekhna

अगर आप सपने में पुराने समय का सिक्का देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपके काम को पूरा करने के लिए धन कहीं न कहीं से आपके पास आ जायेगा। 

सपने में लोहे का सिक्का देखना कैसा होता है? 

लोहा, शनि देव से सम्बन्ध रखता है. अगर, सपने में लोहे के सिक्के को किसी भी रूप में देखते हैं, तो इसका मतलब यह है, की अभी आपको कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिये। 

सपने में सिक्के दान करना का क्या मतलब है?

सिक्कों को सपने में दान करना शुभ होता है. अगर, आप ऐसा सपना देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की सपने में आपने जितना धन दान किया है, उतना ही धन आपको कई गुना होकर मिलेगा। 

सपने में नदी से अलग-अलग धातु के सिक्के चुनना का क्या अर्थ है?

अलग-अलग धातु के सिक्कों को सपने में देखने का अर्थ है की कई जगह से आपके पास धन संपत्ति भर-भर कर आपको प्राप्त होगी।

सपने में रुपए 5 के सिक्के को टूटा हुआ देखना कैसा होता है?

यह एक शुभ स्वप्न है, इसका अर्थ यह है की आपके जीवन से बीमारियां दूर होंगी और आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा।

सपने में हनुमान जी का सिक्का देखना कैसा होता है?

यदि आपने सपने में सिक्के पर हनुमान जी की प्रतिमा देखी है, तो इसका मतलब यह है की जिस पर हनुमान जी ने राम जी के काम सही किये थे. उसी प्रकार, वे आपके सारे बिगड़े काम भी बना देंगे।

सपने में कीचड़ में सिक्का मिलना का क्या अर्थ है?

सपने में कीचड में सिक्के देखने का मतलब यह है की इस वक्त आपको जो धन की प्राप्ति हो रही है, वह गलत तरीके से आ रहा है.

सपने में बारिश के साथ सिक्के गिरते देखना का मतलब है?

एक तो सपने में बारिश देखना,उस पर बारिश के साथ सिक्के गिरते देखने का मतलब यह है की आपका काम दिन दुगनी रात चौगनी बढ़ोत्तरी करेगा।

वैसे, सिक्कों से जुड़े सभी सपनों के बारे में हमने बताया है. लेकिन, फिर भी आपका कोई और प्रश्न हो, जो आप जानना चाहते हो, और जो आपको इस आर्टिकल में न मिला हो, तो बेझिझक Comment Box में लिखें। हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

People Also Ask For

  1. सपने में पानी में सिक्के देखना का मतलब क्या है? | Sapne me Pani me Sikke Dekhna Ka Matlab Kya Hai?

    पानी में सिक्के देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में धन की हानि होने वाली है. 

  2. सपने में सिक्के उठाते देखने का क्या अर्थ है? | Sapne me Sikke Uthate Dekhna Ka Kya Arth Hai?

    सिक्कों को सपने में उठाते हुए देखना, का मतलब यह है की आपके जीवन में सकारत्मक ऊर्जा (Positivity) बढ़ेगी। आपका दिमाग और आप खुश रहेंगे। जिसकी वजह से आपको हर काम में सफलता मिलेगी। 

  3. सपने में रुपए 1 का सिक्का देखना कैसा होता है?

    सपने में 1 रुपए का सिक्का देखना बहुत अच्छा होता है. इसका अर्थ यह है की आपका वर्तमान समय बहुत अच्छा चल रहा है. इस समय आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें आपको निश्चित सफलता मिलेगी।

  4. सपने में रुपए 2 का सिक्का देखना कैसा होता है?

    2 रुपए के सिक्के को सपने में देखना अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ यह है की इस समय आपको धन की हानि होगी। व्यर्थ के खर्च से बचें।

  5. सपने में रुपए 10 का सिक्का देखना का क्या मतलब है?

    10 रुपए के सिक्के को सपने में देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में कोई शारीरिक कष्ट आने वाला है.

  6. सपने में पांच का सिक्का देखना का क्या अर्थ है?

    पांच का सिक्का देखने पर आपको हनुमान जी के मंदिर में जाकर काला चना दान करना चहिये। इस से होता यह है की आपके घर में खुशियां आयेंगी, और आपके कष्ट दूर होंगे। 

Leave a Comment