सपने में खुद की शादी देखना, शुभ या अशुभ ? | Sapne Me Khud ki Shadi Hona Kaisa Hota Hai?

हमारे भारत देश में शादी का अपना ही एक अलग महत्व है. यहाँ पर शादी केवल दो लोगो को ही नहीं, बल्कि दो परिवारों को भी जोड़ती है. यहाँ तो बच्चों के जन्म लेते ही माँ-बाप उनकी शादी के सपने देखने लगते हैं. लेकिन, क्या होता है,अगर आप सपने में खुद की शादी देखते हैं तो. कैसा है, सपने में खुद की शादी होना (sapne me khud ki shadi hona) शुभ या अशुभ.आइये, जानते हैं,


Table of Contents


सपने में अपनी खुद की शादी होते हुए देखना कैसा होता है? | Sapne me khud ki shadi dekhna Kya Hota Hai?

शादी होना कोई आसान बात नहीं है. अक्सर, ऐसा होता है की जब हमारी शादी की कहीं बात चल रही होती है, तो हमारे दिमाग में पूरे दिन वही सब चलता रहता है और कहीं न कहीं हमारे दिमाग में वही सब स्टोर हो जाता है. जब हम सोते हैं तो रात में हमें वहीँ सपने आते हैं. लेकिन, सपने में अपनी शादी देखना( sapne me apni shadi dekhna Kaisa hota hai), अच्छा या बुरा।

सपने में खुद की शादी देखना (sapne mein khud ki shadi dekhna) बहुत बुरा संकेत हैं. ऐसा स्वप्न देखने के बाद, आपको सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि, इसका मतलब है की आपके जीवन में कुछ अशुभ होने वाला है.

कुँवारा व्यक्ति द्वारा स्वप्न में अपना विवाह देखना कैसा है, तो उसके विवाह यानी शादी में देरी हो सकती है. यह सपना यह भी दर्शाता है की या अगर कहीं आपकी शादी की बात चल रही है, तो वहाँ आपका रिश्ता पक्का नहीं होगा।

हो चुकी अपनी शादी का सपना देखना | Ho Chuki Apni Shadi Ka Sapna Dekhna

शादी एक ऐसा पवित्र रिश्ता है, जो दो लोगों को एक दुसरे से जन्मों-जन्मों तक बाँध कर रखता है. यह एक ऐसा रिश्ता है, जो विश्वास की डोर से बंधा होता है. लेकिन, कैसा होता है, सपने में अपनी शादी दोबारा होते हुए देखना (sapne me khud ki shadi dobara dekhna).

अगर आप विवाहित हैं और दोबारा अपनी शादी को सपने में देखते हैं तो यह प्रकर्ति द्वारा, आपके खुद के रिश्ते को बचाने का एक संकेत है. क्योंकि, इस सपने का संकेत शुभ नहीं है. इसका मतलब है की आप पति-पत्नी के बीच में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. फलस्वरूप, लड़ाई-झगडे हो सकते हैं.

यहाँ पर, मैं personally, आपको यह suggestion देना चाहूँगी की धैर्य और एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखते हुए अपने रिश्ते को संभालें। क्योंकि, सपने हमें हमारे आने वाले जीवन की कठिनाइयों के बारे में संकेत देते हैं. अगर आप इन संकेतों को समझ पाएंगे, तो कठिनाइयों/परेशानियों को अपने जीवन से दूर कर पाएंगे।

सपने में अपनी दूसरी शादी देखना | Sapne Me Apni Dusri Shadi Dekhna

विवाहित व्यक्ति द्वारा सपने में खुद की दूसरी शादी होते हुए देखना (sapne me khud ki dusri shadi dekhna) कैसा होता है? अगर, ऐसा है की कोई शादी-शुदा व्यक्ति सपने में खुद की शादी किसी अन्य व्यक्ति से होते हुए देखता है, तो यह एक अशुभ संकेत है. जिसका अर्थ है की आपके दाम्पत्य जीवन में परेशानी उत्पन्न होने वाली है.

https://www.youtube.com/watch?v=2kao4SqRy1I

अगर आपने कोई ऐसा सपना देखा जिसमे आपका कोई नजदीकी व्यक्ति शादी कर रहा है तो यह आपके लिए बहुत अशुभ है. इसका मतलब यह है की आप आने वाले जीवन में किसी भयंकर रोग से पीड़ित होने वाले हैं.

सपने में खुद को शादी शुदा देखना | Sapne me khud ko shaadi shuda dekhna

यदि आप कुवारें हैं, और सपने में खुद को शादी शुदा देखते हैं (sapne me khud ko shadi shuda dekhna), तब यह एक अच्छा संकेत नहीं है. इसका मतलब यह है की आपके आने वाले जीवन में कुछ दुर्घटना घटित होने वाली है.

सपने में खुद को तैयार होते हुए देखना

सपने में खुद को कंगन पहनते हुए देखना, कुमकुम लगाते हुए देखना, शादी का जोड़ा पहनते हुए देखना या मंगलसूत्र पहनते हुए देखना एक अच्छा शगुन माना जाता है.

सपने में खुद को शादी के जोड़े में देखना | Sapne me khud ko shadi ke jode me dekhna

यदि आप महिला या लड़की हैं, और सपने में खुद को दुल्हन के जोड़े में देखती हैं. तब यह एक अच्छा शगुन है. इसका मतलब यह है की आपको आने वाले जीवन में हर जगह, हर काम में सफलता प्राप्त होगी।

वहीँ, अगर कोई लड़का सपने में खुद को शादी के जोड़े में देखता है, तब उसे नौकरी और व्यापार में तरक्की पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

सपने में शादी की बात होना | Sapne me shadi ki baat hona

Sapne me apni shadi ki baat hote dekhna, एक अच्छा सपना है. यदि आप एक ऐसा सपना देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपका कहीं रिश्ता पक्का होने वाला है.

लेकिन, अगर आप ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें भाई, बहिन, दोस्त या किसी रिश्तेदार का रिश्ते की बात चल रही है तो, इसका मतलब यह है की आपके जीवन में परेशानी बढ़ने वाली है.

सपने में शादी की तैयारी करते हुए देखना | Sapne Me Khud Ki Shadi Ki Taiyari Dekhna

Sapne me apni shadi ki taiyari dekhna, बिल्कुल भी अच्छा सपना नहीं है. ऐसा सपना देखने का मतलब है की आपकी शादी में कोई अड़चन यानी रुकावटें आ सकती है.

Sapne me shadi ki taiyari dekhna, वह भी किसी और की शादी में, तब यह एक अच्छा शगुन है. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में आपको सफलता प्राप्त होने वाली है.

सपने में रिश्ता टूटते हुए देखना

सपने में खुद के रिश्ते को टूटते हुए देखने का मतलब है की आपके जीवन में आपके सम्बन्ध अपने परिवार के सदस्यों के साथ मजबूत होंगे। लेकिन, वहीँ जब आप अपने किसी बहिन, भाई, मित्र या रिश्तेदार का रिश्ता टूटता हुआ देखते हैं, तब यह एक अच्छा शगुन नहीं है, आपके इन लोगो से सम्बन्ध खराब होने की आशंका है.

सपने में शादी का पंडाल देखना

अगर आप नया घर या जमीन लेने की सोच रहे हैं, तो जल्द ही आपको जमीन और आपका नया घर प्राप्त होगा।

सपने में किसी और की शादी देखना कैसा होता है?

सपने में बहिन की, छोटे भाई की या किसी रिश्तेदार की शादी होते हुए देखने का अर्थ क्या है? आइये, जानते हैं,

सपने में बहन की शादी देखना

बहन की शादी होते हुए सपने में देखना एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है की आपकी बहन को जल्द ही बहुत अच्छा ससुराल मिलेगा।

सपने में छोटे भाई की शादी देखना

छोटे भाई की शादी को होते हुए सपने में देखने का मतलब है की उनके जीवन में बहुत सारा धन आने वाला है.

प्रेमिका से शादी के बाद मिलने का सपना देखना

मेरे दोस्त आपकी शादी पर खतरा मंडरा रहा है. अपनी हरकतों को सुधारें, और अपने परिवार के साथ एक अच्छा समय बिताएं।

अपने प्रेमी को शादी शुदा देखना सपने में

प्रेमी यानी लवर को सपने में शादी शुदा देखने का मतलब है की आपके दोनों के सम्बन्ध मजबूत होंगे।

सपने में पितरों की शादी देखना

यह एक बहुत ही अशुभ स्वप्न हैं. व्यापार में आपको बहुत नुक्सान होने वाला है. अगर, नौकरी कर रहें हैं, तो वो जा सकती है.

सपने में शादी टूटते हुए देखना

क्या, आपने सपने में अपनी शादी टूटते हुए देखना एक अच्छा शगुन है. लेकिन, यह एक अच्छा सपना है. आपके अपने ससुराल वालों से सम्बन्ध मजबूत होंगे।

सपने में शादी की हल्दी देखना

अगर, आपकी शादी की कहीं बात चल रही है, तो आपकी शादी पक्की होने की सम्भावना है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | People Also Ask For

  1. सात फेरे लेते दिखे दूल्हा-दुल्हन का क्या अर्थ है?

    लड़का या लड़की, सपने में दूल्हा-दुल्हन को साथ फेरे लेते हुए देखता है, तब यह एक अच्छा शगुन नहीं है. इसका अर्थ यह है की उनको अपने जीवन में काफी असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है.

  2. सपने में बारात देखना कैसा होता है?

    यदि आप सपने में खुद की बारात देखते हो, तब यह एक अशुभ शगुन है, इसका मतलब यह है की आप किसी भारी बीमारी से ग्रस्त होने वाले हैं.

  3. सपने में नीलकंठ पक्षी को देखने का क्या मतलब है?

    अगर आप सपने में नीलकंठ पक्षी को देखते हैं या उसको छूते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आपको जीवन में रूपवती यानी सुन्दर पत्नी मिलेगी।

  4. सपने में ऐसे व्यक्ति से शादी करना, जिसको आप पसंद नहीं करते हैं?

    अगर आप ऐसा सपना देखते हैं, जिसमे आप ऐसे किसी इंसान से शादी कर रहे हैं, जिसको आप पसंद नहीं करते हैं. तो परेशान न हो, यह एक अच्छा संकेत है. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में खुशियां-खुशियां आने वाली है.

  5. सपने में शादी की अंगूठी खोना।

    सपने में खुद की शादी की अंगूठी खोने पर मिल जाना, एक अच्छा शगुन माना जाता है. इसका अर्थ यह है की आपका अपने पति/ पत्नी से प्रेम बढ़ेगा।

  6. सपने में गले में वरमाला डालना कैसा होता है?

    अगर, आप ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें लड़का या लड़की अपने पार्टनर के गले में वरमाला डाल रहा है, तब यह एक अच्छा शगुन नहीं माना जाता है. इसका मतलब यह है की पति-पत्नी के बीच में झगड़ा होगा।

  7. सपने में शादी की सालगिरह मानते हुए देखने का क्या अर्थ है?

    स्त्री या पुरुष खुद को सपने में अपनी शादी की सालगिरह मानते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में कोई भयंकर बीमारी आने वाली है.

कुवाँरा लड़का हो या लड़की, विवाहित स्त्री हो या पुरुष, सपने में किसी की भी शादी होते हुए देखना अशुभ फल ही देता है. मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट में आपको अपने सवालों का जवाब मिल गया होगा।

यदि आप कोई और सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें या hindipradesh@gmail.com पर E-mail भी कर सकते हैं.

sapne mein apni shadi dekhna | sapne me shadi hona khud ki | khud ki shadi ka sapna dekhna | सपने में खुद की शादी होते हुए देखना | sapne mai apni shadi dekhna | khud ki shadi dekhna sapne me | सपने में अपनी शादी होते हुए देखना | sapne mai khud ki shadi dekhna | अपनी शादी का सपना देखना | sapne mein apni shaadi dekhna | sapne mein khud ki shaadi dekhna | खुद की शादी का सपना देखना

Leave a Comment