Kya Ashubh Hota Hai, Sapne Me Khud Ko Pregnant Dekhna

क्या, आपको कभी सपने में गर्भवती होने के सपने आये हैं. मुझे लगता है की ऐसा सपना आपको जरूर आया होगा। जरूरी नहीं है की ऐसा सपना आपको तभी आये, जब आप बच्चा चाहती हों. शायद, इस पर विश्वास करना थोड़ा कठिन है. लेकिन, यह सच है. 

भले ही आप अभी बच्चे न चाहती हों, या आप बहुत लम्बे समय से प्रेगनेंट होने की कोशिश कर रही हों, या इस बारे में आपने अधिक न सोचा हो, लेकिन फिर भी आपको सपने आ सकते हैं की आप प्रेगनेंट हैं. यह सपना किसी भी प्रकार से आपके बच्चे पैदा करने की क्षमता से नहीं जुड़ा हुआ है. 

इन्हें भी पढ़ें: प्रेगनेंट महिला द्वारा, सपने में अमरुद देखने का क्या मतलब है?

Sapne me Khud ko Pregnant dekhna, एक feeling है, जो बताता है की किस आपके लक्ष्य और goal से आपकी life change होने वाली है. 

कहीं न कहीं, Pregnancy से जुड़े सपने यह बताते हैं की आपकी बहुत सारी  feelings हैं, जो जागते वक्त आप दुनिया को नहीं बता पाते हैं. 

आज यहाँ इस आर्टिकल में हम सपने में खुद को गर्भवती देखने के कई मतलबों को समझेंगे। 


Table of Contents


सपने में अपने आप को प्रेगनेंट देखना कैसा होता है? | Sapne Me Khud ko Pregnant Dekhna Ka Matlab Kya Hai? 

अपने आप को सपने में प्रेगनेंट देखने का मतलब यह नहीं है की आप actually में pregnant होने वाले हैं.

इन्हें भी पढ़ें: क्या होगा, अगर आप प्रेगनेंट हैं, और आपको सपने में पपीता दिखायी दे? 

अगर, आप Sapne mein Khud Ko pregnant Dekhna हैं, तो मैं यहाँ आपको बता दूँ की यह एक प्रकार की फीलिंग है, जो बताती है की आप जिस लक्ष्य और goal के लिये काम कर रहे हैं, उस वजह से आपकी life कैसे बदलने वाली है.

सपने में खुद को Conceive करते हुए देखना का क्या अर्थ है? | Sapne me Khud ko Conceive Karte Hue Dekhna ka Kya Arth Hai?

खुद को सपने में conceive करते हुए देखने का अर्थ यह है की आप जिस भी चीज़ के लिए (project/Goal/Target) काम कर रहे हैं, वह फलने-फूलने वाला है.

इन्हें भी पढ़ें: गर्भवती महिला द्वारा सपने में आम देखने से क्या हो सकता है?

सपने में खुद को pregnancy के तीसरे महीने में देखने का क्या मतलब है? | Sapne Me Khud ko Pregnancy ke Teesre Mahine mein dekhna ka kya Matlab hai?

सपने में खुद को तीन महीने का pregnant देखने का मतलब यह है की आप जिस भी लक्ष्य के लिए काम कर रहे थे, वह पूरा होने वाला है.

सपने में खुद को प्रेग्नेंट देखना जुड़वाँ बेटों की | Sapne Me Khud ko Pregnant Dekhna Judwa Beto Ki

Sapne me khud ko pregnant dekhna

ऐसा सपना देखने का मतलब यह है की किन्हीं बातों को लेकर आपके मन में दुविधा है. और आप उस दुविधा से निकल नहीं पा रहे हैं. दिमाग को शांत करने के लिए सुबह meditation करें। फिर, अपने परेशानी की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करें।

सपने में प्रेगनेंसी रिपोर्ट का नेगेटिव आने का क्या अर्थ है? | Sapne me Pregnancy Report Ka Negative Aane ka Kya matlab hai?

ऐसा सपना देखने का मतलब यह है की आप आने वाले समय बुरी तरीके से बीमार होने वाले हैं. 

सपने में प्रेगनेंसी रिपोर्ट का पॉजिटिव आने का क्या अर्थ है? | Sapne me Pregnancy Report Ka Positive Aane Ka Kya Arth Hai?

सपने में प्रेगनेंसी की पॉजिटिव रिपोर्ट देखने का मतलब यह है की आपकी health यानी स्वास्थ्य अच्छा होने वाला है. 

सपने में गर्भवती महिलाओं को देखने का क्या अर्थ है?

अगर, आप सपने में बहुत सारी pregnant औरतों को देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आने वाले समय में, लक्ष्य प्राप्ति के रस्ते में आपकी सारी रुकावटें दूर होंगी, और आपको सफलता प्राप्त होगी।

अपनी Ex-girlfriend को सपने में pregnant देखना 

सपने में अपनी Ex-girlfriend को pregnant देखने का मतलब यह है की आपने अपने रिश्ते से बहुत कुछ अच्छा सीखा है. Chances हैं की आने वाले समय में, आपके ज्ञान और बुद्धि में विकास होगा। आप कुछ नयी अच्छी चीज़ें सीखेंगे। 

सपने में किसी गर्भवती यानी प्रेग्नेंट महिला को बीमार देखना कैसा होता है?

ऐसा सपना यह बताता है की आप जिस लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं, उसमें बहुत साड़ी बाधाएं आने वाली हैं.

सपने में प्रेग्नेंट होने के लिए व्रत रखना कैसा होता है? | Sapne me Pregnant hone ke Liye Vrat Rakhna Kaisa Hota Hai?

यह सपना आपके जीवन में होने वाले struggle को दर्शाता है. कहने का मतलब यह है की आप जिस लक्ष्य यानी Goal को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उसमें आपको बहुत struggle करना पड़ेगा।

सपने में गर्भवती महिला की सेवा करना कैसा होता है? | Sapne mein Pregnant Aurat ki Seva Karna Kaisa Hota Hai?

यह एक शुभ सपना है, इसका अर्थ यह है की आपको जल्द ही अपना लक्ष्य प्राप्त होने वाला है. उसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

सपने में बच्चे को जन्म देते हुए देखना का मतलब क्या है? | Sapne Me Bacche ko Janam Dete Hue Dekhna Kaisa Hota Hai?

सपने में खुद को pregnant यानी गर्भवती देखने का मतलब यह है की आप जिस किसी project/goal पर काम कर रहे हैं, उस से आपके जीवन में चेंज होगा। लेकिन, वहीँ जब आप सपने में खुद को किसी बच्चे को जन्म देते हुए देखती हैं, तो यह बताता है की आप जिस भी project या लक्ष्य की तरफ काम कर रहे थे, वह सफल होगा। 

सपने में डिलीवरी होते हुए दर्द होना।

अगर, आप सपने में बच्चे को जन्म देते वक्त दर्द मह्सूस कर रहे हैं, तब इसका मतलब यह है की आप आजकल emotionally यानी भावनात्मक रूप से परेशान हैं. यह स्वप्न यह बताता है की आपकी भावनात्मक परेशांनी का अंत होने वाला है.

सपने में डिलीवरी होते हुए देखना, लेकिन दर्द महसूस नहीं होना।

जब आप बच्चे को जन्म देते हो, तब बहुत दर्द होता है. लेकिन, अगर आप सपने में बिना दर्द की delivery होते हुए देखते हो, तब इसका अर्थ यह है की अभी आप जो भी काम कर रहे हैं, वह बिना किसी रुकावट, अवरोध या तकलीफ के पूरा हो जायेगा।

सपने में बदसूरत बच्चे को देखना का क्या मतलब है?

वैसे, सभी बच्चे खूबसूरत होते हैं. लेकिन, अगर आप सपने में किसी बदसूरत बच्चे को जन्म देते होये खुद को देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आपकी लाइफ में अब से जो परिस्थिति आने वाली है, वह आपके द्वारा पैदा की गयी है. आखिरकार, इस परिस्थिति का सामना आपको करना पड़ेगा। 

सपने में लड़की पैदा होते देखना | Sapne Me Ladki Paida Hote Dekhna 

Sapne me ladki paida hote dekhna एक शुभ सपना है. लड़की को माँ लक्ष्मी, दुर्गा और काली का रूप माना जाता है. यदि आप ऐसा सपना देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में चारों दिशाओं से सफलता प्राप्त होगी। 

किसी अन्य की डिलीवरी होते हुए देखना | Sapne me Delivery Dekhna

अगर, आप सपने में किसी अन्य महिला या लड़की या व्यक्ति की डिलीवरी होते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपके जीवन में, उस व्यक्ति, महिला द्वारा धन प्राप्त होगा।

सपने में बच्चे को सर से पैदा होते हुए देखने का क्या अर्थ है?

यदि आप बच्चे को सर से पैदा होते हुए देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में नयी सोच और नयी विचार पैदा होंगे। 

Garbhwati Mahila ko Sapne Mein Dekhna | Sapne Mein Pregnant Lady Dekhna

अगर, अक्सर आपको Pregnant Lady ke Sapne आते हैं. तब इसका मतलब यह है की किसी अन्य व्यक्ति की वजह से आपके जीवन में नये लक्ष्य आएंगे। जिसकी वजह से आप अपने career में ऊंचाइयों को हासिल करेंगे।

Purush dwara khud ko sapne me pregnant dekhna कैसा होता है?

यदि कोई लड़का या आदमी खुद को सपने में प्रेग्नेंट देखता है, तो इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में कुछ नए विचार आने वाले हैं. जिस से आपका पूर्ण जीवन बदल जायेगा।

Frequently Asked Questions

Avivahit ladki dwara sapne me khud ko pregnant dekhna kaisa hota hai?

अगर, कोई अविवाहित या कुंवारी लड़की सपने में खुद को pregnant देखती है, तो यह सपना बताता है की आपका लक्ष्य आपके जीवन को बदल देगा। और यह change अच्छा ही होगा। 

Shadishuda Mahila ka khud ko sapne me pregnant dekhna ka kya matlab hai?

यदि कोई शादीशुदा महिला, सपने में खुद को प्रेग्नेंट देखती है, तो यह एक अच्छा सपना माना जाता है. इसका मतलब यह है की आपके जीवन में जल्द बच्चे से जुडी खुशखबरी आने वाली है.

Sapne me Garbhpaat Dekhna ka kya arth hai?

अगर, आप सपने में खुद का या किसी अन्य व्यक्ति का गर्भपात होते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आप अपने लक्ष्य या goal से भटक रहे हैं. यह एक संकेत है की आपको अपने लक्ष्य की तरफ ही काम करना चाहिए। 

Pregnant Aurat Ke Sapne | Sapne Mein Apne Aap Ko Pregnant Dekhna

Leave a Comment